हरियाणा

haryana

Hisar Police Raid : कबाड़ की दुकान पर मिले रेलवे ट्रैक के 32 टुकड़े, हिसार पुलिस के छापे में कबाड़ी भी अरेस्ट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2023, 12:46 PM IST

Hisar Police Raid : हिसार में पिछले दिनों चोरी हुए रेलवे ट्रैक के मामले में पुलिस ने छापा मारा और एक कबाड़ी की दुकान से रेलवे ट्रैक के करीबन 10-12 क्विंटल के 32 टुकड़े बरामद किए हैं.

Hisar Police Raid Stolen Railway Track Found at  Scrap Shop dealer Arrested Haryana News
कबाड़ की दुकान पर मिले रेलवे ट्रैक के 32 टुकड़े

हिसार :शहर के दौलतपुर रोड के एक कबाड़ की दुकान में जब हिसार पुलिस ने छापा मारा तो पुलिसकर्मियों की आंखें फटी की फटी रह गई.

कबाड़ की दुकान पर रेड : रेलवे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दौलतपुर रोड पर एक कबाड़ी की दुकान पर रेलवे ट्रैक के टुकड़े पड़े हुए हैं. ख़बर लगते ही दल बल के साथ पुलिस ने कबाड़ की दुकान पर छापा डाला.

ये भी पढ़ें :Sonipat Crime News : सोनीपत में ठगों से रहें सावधान, मोबाइल पर बगैर मैसेज के उड़ा दिए खाते से लाखों रुपए

रेलवे ट्रैक के 32 टुकड़े बरामद : मुखबिर की ख़बर पर जब पुलिस कबाड़ी की दुकान पर पहुंची तो वहां से पुलिस को रेलवे ट्रैक के तकरीबन 10-12 क्विंटल के 32 पुराने टुकड़े बरामद हुए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वार्ड एक निवासी बलवान से लोहे के टुकड़ों को कब्जे में ले लिया.

कई धाराओं में केस दर्ज : रेलवे पुलिस ने आरोपी बलवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. रेलवे पुलिस की रेड टीम में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, एएसआई अजय पाल सिंह, कांस्टेबल अमित, विजेंद्र और मनजीत भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें :Murder in Gurugram : गुरुग्राम में रामलीला के दौरान युवक का मर्डर, इलाके में हड़कंप

आरोपी की कोर्ट में पेशी : आरोपी बलवान को पुलिस आज दोपहर अदालत में पेश करेगी. पुलिस कोर्ट से आरोपी को रिमांड पर लेने की मांग करेगी. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि उसने रेलवे ट्रैक के टुकड़े आखिर किससे खरीदे हैं ?

क्या है पूरा मामला : आपको बता दें कि रेलवे विभाग के जूनियर इंजीनियर ने रेलवे पुलिस को कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि बरवाला और उकलाना के बीच रेलवे लाइन एरिया से पुरानी रेल लाइन के बड़े हिस्सों को चोरी कर लिया गया है. इसके बाद रेलवे पुलिस ने मुखबिर के आधार पर चोरी हुई रेल लाइन के हिस्सों की तलाश शुरू की और मुखबिर से ख़बर मिलते ही बरवाला में कबाड़ की एक दुकान पर रेड की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details