हरियाणा

haryana

कंटेनर में भरकर लेकर जा रहे थे 24 बैल, गौरक्षकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

By

Published : Jun 4, 2019, 6:17 PM IST

गौरक्षा दल और पुलिस की टीम ने यूपी जा रहे एक कंटेनर को नाकाबंदी कर पकड़ा है, जिसमें 24 बैल मौजूद थे. इस दौरान ट्रक ड्राइवर और उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

कंटेनर में भरकर लेकर जा रहे थे 24 बैल.

हिसार:पुलिस ने गौरक्षकों के साथ मिलकर सभी बैलों को कंटेनर से बाहर निकाला. सभी बैलों को धान्शु रोड स्थित गौशाला में रखा गया है.

गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बन्द बॉडी कन्टेनर बैलों से भरकर हिसार होते हुए उतर प्रदेश जाने वाला है. सूचना के आधार पर टीमों ने नाकेबंदी कर दी.

नाकेबंदी के कुछ समय बाद ही बगला रोड पर जब कन्टेनर आता दिखा तो उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर ने रोकने की बजाय गाड़ी आगे भगा ली. इसके कुछ देर बाद सभी टीमों ने मिलकर थोड़ी दूरी पर गाड़ी को फिर से रोका .

क्लिक कर देखें वीडियो.

कंटेनर रोकते हुए ड्राइवर और उसका एक साथ गाड़ी से कूदकर भाग गया. लोगों ने गाड़ी के ऊपर चढ़कर देखा तो पता चला कि उन्हें सही सूचना मिली थी, कंटेनर में ठूस-ठूस कर 24 बैलों को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर सभी बैलों को गौशाला भेजकर कंटेनर को कब्जे में ले लिया है.

सदर थाना सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम गश्त पर थी सूचना मिलते ही बग्ला रोड पर पहुंचकर कंटेनर को कब्जे में ले लिया था और सभी 24 बैलों को धांसू गौशाला में सुरक्षित उतार दिया है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details