हरियाणा

haryana

गुरुग्राम का 'प्यासा गांव', पलायन करने को मजबूर लोग

By

Published : Dec 25, 2022, 9:42 PM IST

साइब सिटी गुरुग्राम के मानेसर में (water problem in manesar of gurugram) इन दिनों पानी की किल्ल से लोग परेशान है. लोगों को यहां पर पानी खरीद कर अपना गुजर बसर करने को मजबूर हैं.

water problem in manesar of gurugram
गुरुग्राम के मानेसर में पानी की समस्या

गुरुग्राम का प्यासा गांव, हजारों रुपये का पानी खरीदने को मजबूर हुए लोग

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम भले ही विकास की नई इबादत लिख रहा हो लेकिन इस बीच गुरुग्राम के मानेसर इलाके में एक गांव ऐसा भी है जहां पानी की (water problem in manesar of gurugram) भारी किल्लत है यही नहीं 1000 फीट की गहराई में भूजल स्तर नीचे पहुंच गया है. गुरुग्राम का मानेसर इलाका सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन इस इलाके के खो गांव में भारी पानी की किल्लत है.

इस गांव में किरायेदारों की भी भारी तादाद है जिसके चलते यहां की आबादी भी गांव की आबादी से कहीं ज्यादा अधिक हो गई है. लेकिन इस गांव में पानी की भारी किल्लत है. नगर निगम मानेसर की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके चलते यहां पानी की सप्लाई ना के बराबर है जिसे यहां के लोग पानी की आपूर्ति के लिए किराए पर पानी के टैंकर मंगाकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.

खो गांव के लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर किराए पर लगभग 1500 में मंगाना पड़ता है. गांव के लोगों को एक परेशानी और झेलनी पड़ (people worried about water problem) रही है. यहां के लोगों की जमीन औद्योगिक क्षेत्र में चली गई. लिहाजा पानी की कमी के चलते अब यहां से किराएदार भी पलायन करने को मजबूर हैं. गांव के लोगों की तरफ से बार-बार मानेसर नगर निगम के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई भी समाधान निकल कर नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: हिसार के श्मशान घाट में चिता के पास मिला तंत्र मंत्र का सामान, लोगों ने किया हंगामा

जिसके चलते लोगों को हजारों रुपए पानी पर खर्च कर अपना गुजर-बसर करना पड़ रहा है .लोगों की मांग है कि यह सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. जिसके चलते किरायेदारों की संख्या भी यहां बड़ी तादाद में है इसके चलते यहां नगर निगम को बेहतर कदम उठाने चाहिए और यदि यहां पहले ही नहर की व्यवस्था कर दी जाती तो आज भूजल स्तर इतना नीचे नहीं जाता. बहरहाल प्रशासन को इस ओर मंधन करने की जरुरत है. वरना पानी की किल्लत से परेशान लोगों का पलायन भारी संख्या में हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details