हरियाणा

haryana

नूनेरा गांव में पोलिंग के दौरान हंगामा, नहाने के लिए उम्मीदवार के घर गया था प्रीसाइडिंग ऑफिसर

By

Published : Nov 12, 2022, 6:23 PM IST

गुरुग्राम के नूनेरा गांव में पोलिंग से पहले लोगों का हंगामा देखने को (Polling in Noonera village Gurugram) मिला. यह विवाद तब बढ़ा जब चुनावी ड्यूटी में तैनात किए गए प्रीसाइडिंग ऑफिसर एक उम्मीदवार के घर नहाने चला गया था. लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना मिलने पर चुनाव अधिकारी ने प्रीसाइडिंग ऑफिसर और उसके साथी को बूथ से रिलीव कर दिया.

Sarpanch and Panch election in Gurugram
Sarpanch and Panch election in Gurugram

गुरुग्राम: शनिवार को सोहना के नूनेरा गांव में उस वक्त हंगामा हो गया जब प्रजाइडिंग ऑफिसर को कुछ लोगों ने एक उम्मीदवार के घर से बाहर निकलते (Polling in Noonera village Gurugram) देखा. प्रजाइडिंग ऑफिसर से उम्मीदवार के घर जाने का जब लोगों ने कारण पूछा तो वह बचकर भागने लगा. इस पर लोगों ने हंगामा कर दिया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

इसकी सूचना जब चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम सोहना जितेंद्र गर्ग को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने प्रजाइडिंग ऑफिसर और उसके साथी को बूथ से रिलीव कर दिया. उनके स्थान पर दूसरे अधिकारियों को लगाया गया है. एसडीएम का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

दरअसल, शनिवार को गुरुग्राम में सरपंच व पंच पद का चुनाव (Sarpanch and Panch election in Gurugram) हो रहा है. ऐसे में ईवीएम मशीन को लेकर प्रजाइडिंग ऑफिसर और उनके सहायक पोलिंग बूथ पर देर रात ही पहुंच गए थे. शनिवार सुबह नूनेरा गांव में एक प्रजाइडिंग ऑफिसर व उसके सहायक को कुछ लोगों ने एक उम्मीदवार के घर से बाहर निकलते देखा और लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. लोगों का आरोप है कि प्रजाइडिंग ऑफिसर ने एक उम्मीदवार से मिलीभगत कर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की है ताकि वह एक ही उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवा सके.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 66% मतदान हुआ संपन्न

बता दें कि सोहना में 35 गांवों में सरपंच-पंच चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए 64 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से करीब आधा दर्जन गांवों में अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं तो करीब 10 गांव के पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया (Haryana Panchayat Election) गया है. जहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि कोई शरारती तत्व किसी प्रकार का उपद्रव न कर सके. चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए चुनाव अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों की टीमें समय-समय पर पोलिंग बूथों का दौरा कर रही (Gurugram Sarpanch and Panch election) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details