हरियाणा

haryana

गुरुग्राम में मां की हत्या मामला: पत्नी से हुई थी लड़ाई, मनाने गई मां तो बेटे ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट

By

Published : Apr 8, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 2:47 PM IST

Gurugram crime news: गुरुग्राम पुलिस ने अपनी मां के हत्या के आरोप में फरार आरोपी इंजीनियर बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी से कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए है.

mother murder accused arrested in Gurugram
mother murder accused arrested in Gurugram

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में अपनी ही मां की चाकू से गोदकर हत्या (murder in Gurugram) करने वाले आरोपी इंजीनियर बेटे को गुरुग्राम पुलिस ने चंद ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ आरोपी बेटे से वारदात में इस्तेमाल किये गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. दरअसल कल रात इंजीनियर बेटे ने चाकू से आधा दर्जन के करीब वार कर अपनी 66 वर्षीय मां को घायल कर दिया था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी इंजीनियर बेटे को चंद घंटों में गिरफ्तार (mother murder accused arrested in Gurugram) कर लिया. वहीं पुलिस पूछताछ में मामले को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल 66 वर्षीय बुजुर्ग मां अपने रूठे बेटे को पार्क में मनाने गई थी, लेकिन उसको क्या पता था कि जिस रूठे बेटे को वह मना रही है. वही बेटा उसकी मौत का सौदागर बन जाएगा.

बेटा बना मां की मौत का सौदागर, इसलिए की बेरहमी से हत्या, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें-हरियाणा: इंजीनियर बेटे ने अपनी ही मां को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घरेलू झगड़ो के कारण आरोपी की पत्नी व उसका बेटा कई वर्षो से इससे अलग रहते हैं. आरोपी भी इस समय कोई काम नहीं करता और फ्री रहता है. वह अपनी पत्नी और बेटे को अपने पास वापस लाना चाहता था, लेकिन इसकी मृतक मां इसको मना करती थी. इसी बात को लेकर वो नाराज था. घटना वाले दिन भी वो पोर्क के पास नाराज होकर चला गया था. उसे बुलाने के लिए मां गई तो उसने चाकू से हमला कर गिया. आरोपी बेटे ने चाकू से गर्दन पर कई वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई. गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान मनीष भंडारी के रूप में की गई है और आरोपी बीटेक पास है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 9, 2022, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details