हरियाणा

haryana

हरियाणा में हर साल होगा राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन, दिसंबर में इस तारीख से होगी शुरुआत

By

Published : Nov 11, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 11:05 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने बुधवार को ओलंपिक खेलने वाली पहली महिला तलवारबाज भवानी देवी के साथ ऑनलाइन बैठक की. जिसके बाद उन्होंने फैसला किया हरियाणा में हर साल राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (National Fencing Competition Haryana) का आयोजन होगा.

National Fencing Competition Haryana
National Fencing Competition Haryana

गुरुग्राम: इस साल हरियाणा राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (National Fencing Competition Haryana) का आयोजन करेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने बुधवार को भारत की तरफ से ओलंपिक खेलने वाली पहली महिला तलवारबाज भवानी देवी (Bhavani Devi Swordsman) से ऑनलाइन मीटिंग की.

भवानी देवी ने हरियाणा सरकार की खेल नीति और तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित करने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की इस पहल से तलवारबाजी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. भवानी देवी ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री तलवारबाजी के लिए पहल कर रहा है. मुख्यमंत्री से बातचीत में भवानी देवी ने आश्वस्त किया कि इससे आने वाले वक्त में तलवारबाजी में और भी मेडल आने की संभावना बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- इस फोटो में दिख रहीं पहलवान निशा दहिया सुरक्षित, दूसरी पहलवान निशा दहिया की हुई है हत्या

उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल लाने के लिए होगा प्रयास करूंगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 25 से 28 दिसंबर के बीच राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का हरियाणा में आयोजन किया जाएगा.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated :Nov 11, 2021, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details