हरियाणा

haryana

भाजपा की राह पर आम आदमी पार्टी, कार्यकर्ताओं को करेगी प्रशिक्षत

By

Published : Aug 3, 2022, 1:05 PM IST

आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपने कार्यकर्ताओं को भाजपा की तरह प्रशिक्षण देने के (AAP training camp in Haryana) लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरूग्राम में आयोजित किया जाएगा.

AAP training camp in Haryana
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए करेगी प्रशिक्षण शिविर आयोजित

गुरूग्रामः आम आदमी पार्टी भी भाजपा के पदचिन्हों पर चल रही है और कार्यकर्ताओं को (AAP training camp in Haryana) प्रशिक्षण देने जा रही है. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरूग्राम में आयोजित करेगी. 4 और 5 अगस्त को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के बड़े नेता पहुंचेंगे और राजनीति के गुर सिखेंगे. ये जानाकारी आप नेता अनुराग ढांडा ने एक पत्रकार वार्ता में दी. अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है और लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. आगे हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत चुनाव हैं जिनको जीतने के लिए पार्टी कार्यकताओं और नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

अनुराग ढांडा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी को जमीनी (Aam Aadmi Party Haryana) स्तर पर मजबूत करने व विस्तार करने के निर्देश दिए जाऐंगे. शिविर में प्रदेश से पार्टी के 100-150 पदाधिकारी आऐंगे जिन्हें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का गुरमंत्र दिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली के सीनियर नेता, राज्यसभा सांसद पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से लोगों को जोड़ने की रणनीति बताऐंगे. आप नेता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, राज्य सभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक सहित कई विधायक प्रशिक्षण शिविर में आने वाले कार्यकर्ताओं का राजनीति की बारकियां सिखाऐंगे.

सेक्टर 14 की चौपाल में होने वाले शिविर को लेकर आप प्रदेश के उन नेताओं और (anurag dhanda aap leader haryana) कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार कर रही है जिनको प्रशिक्षण देना है. पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद हरियाणा में भी आप नेता पूरे जोश के साथ जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है और इसलिए आप को पूरा जोर हरियाणा में जनाधार बढ़ाने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details