हरियाणा

haryana

गुरुग्राम नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने पार्षद पर लगाया बदसलूकी का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

By

Published : May 18, 2022, 10:38 PM IST

बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम के चीफ इंजीनियर और वार्ड नंबर-13 के पार्षद के बीच तीखी झड़प हुई. ये विवाद (chief engineer and councilor dispute) इतना बढ़ गया कि चीफ इंजीनियर ने पार्षद पर गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए.

gurugram municipal corporation
gurugram municipal corporation

गुरुग्राम: बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम के चीफ इंजीनियर और वार्ड नंबर-13 के पार्षद के बीच तीखी झड़प हुई. ये विवाद (chief engineer and councilor dispute) इतना बढ़ गया कि चीफ इंजीनियर ने पार्षद पर गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए. चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा ने वार्ड-13 के पार्षद ब्रहम यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चीफ इंजीनियर का आरोप है कि पार्षद के द्वारा उनके साथ बदतमीजी की गई. गाली गलौज के साथ उन्हें धमकी भी दी गई है.

इसी मार्फत चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा ने पुलिस को पार्षद व एक ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दी है. नगर निगम के चीफ इंजीनियर पीएल शर्मा का कहना है कि मंगलवार को जब वो अपने ऑफिस में मीटिंग कर रहे थे. उसी दौरान वार्ड नंबर13 से पार्षद ब्रहम यादव ने उनके ऑफिस में आकर गाली गलौज की और इसका विरोध जब किया गया तो उन्होंने धक्का-मुक्की तक कर डाली. इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर और मेयर को चीफ इंजीनियर की तरफ से शिकायत दी गई है.

इसके अलावा ब्रहम यादव और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को भी लिखित शिकायत चीफ इंजीनियर द्वारा दी गई है. चीफ इंजीनियर और नगर निगम पार्षद के बीच हुई झड़प का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पार्षद ब्रहम यादव चीफ इंजीनियर के साथ गाली गलौज कर रहे हैं. पुलिस इस वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है. हालांकि चीफ इंजीनियर की तरफ से ये भी आरोप लगाया गया है कि पार्षद की तरफ से पहले भी उन्हें इसी तरह की धमकी दी गई, लेकिन मंगलवार को ऑफिस में जिस तरह की बदतमीजी की गई वो काफी गंभीर है.

वहीं नगर निगम के तमाम पार्षद वार्ड नंबर 13 के पार्षद ब्रहम यादव के समर्थन में उतर आए हैं. यहां तक की नगर निगम की मेयर मधु आजाद के साथ मिलकर तमाम पार्षद चीफ इंजीनियर पीएल शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ना केवल नगर निगम कमिश्नर से शिकायत कर रहे हैं, बल्कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले को सीएम दरबार तक भी ले जाने की बात कह रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details