हरियाणा

haryana

गुरुग्राम नगर निगम की लापरवाही से स्कूल में भरा ड्रेनेज का गंदा पानी, 2 महीने से 600 छात्रों की पढ़ाई ठप्प

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 4:27 PM IST

गुरुग्राम में पटौदी रोड स्थित गड़ी हसरू गांव के सेंट पॉल स्कूल में ड्रेनेज का पानी छोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से करीब 600 विद्यार्थियों की पढ़ाई ठप्प हो गई है. जलभराव के कारण पिछले करीब 2 महीने से स्कूल बंद है. कोई अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहा है.

Waterlogging at St Paul School pataudi
स्कूल में ड्रेनेज का पानी

जलभराव से स्थानीय निवासियों को भी हो रही परेशानी

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में नगर निगम और GMDA (गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा रहा है. दरअसल, गुरुग्राम के पटौदी रोड स्थित गड़ी हरसरू गांव के सेंट पॉल स्कूल में ड्रेनेज का पानी छोड़ दिया गया है. जिससे पूरा स्कूल परिसर गंदे पानी से भर गया है. पानी भरने के चलते 2 महीनो से स्कूल बंद है और छात्रों की पढ़ाई ठप्प है.

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश बनी मुसीबत, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव के चलते लगा लंबा जाम

गुरुग्राम में जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर ड्रेनेज का पानी खुले में छोड़ दिया है. इसके दायरे में आने वाले स्कूल के अंदर भी जलभराव हो गया है. हैरानी की बात यह है कि लापरवाह अधिकारियों की नींद अभी तक नहीं खुल पाई है. 10वीं तक का सेंट पॉल स्कूल बीते 2 महीने से बंद पड़ा है. अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा इस स्कूल में पढ़ने वाले 600 विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी पढ़ाई ठप्प है.

ग्लोबल सिटी बनाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के पास जो जमीन पड़ी है. उसके अंदर भी इस पानी को छोड़ा गया है. जिसके चलते आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन पर पूरी तरह से पानी भरा हुआ है. पानी इतने समय से यहां पर खड़ा है कि बीमारियों को भी न्योता दे रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गंदा पानी भरने से स्कूल पिछले 2 महीने से बंद है.

ये भी पढ़ें:Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, तूफान चलने की भी संभावना

आपको बता दें कि इस गंदे पानी की वजह से स्कूल ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है. जबकि जलभराव वाली जगह से नाला महज 20 फुट दूर है. जिसे जोड़ दिया जाए तो यह पानी आसानी से निकल सकता है. लेकिन अधिकारियों की इतनी बड़ी लापरवाही पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

ये लापरवाही एक दो दिन नहीं बल्कि दो महीने से जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए तमाम कोशिशें की गई, शिकायतें दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदे पानी की वजह से मच्छर, मक्खियां पनप रही हैं, बीमारियां पैदा हो रही हैं. लेकिन कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में महाजाम से हालात! ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इन रास्तों का ना करें इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details