हरियाणा

haryana

गुरुग्राम में गोतस्करी: चलती गाड़ी से गोवंश को फेंका, कब्जे में आया एक तस्कर

By

Published : Jan 16, 2023, 2:09 PM IST

cattle smugglers in Gurugram
गुरुग्राम में गोतस्करों का आतंक ()

गुरुग्राम में गोतस्करों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें पुलिस का जरा सा भी डर नहीं रह गया है. गोतस्करों ने एक गाड़ी में गोवंश को रखकर उसको मारने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस और गोरक्षकों के पीछा करने के कारण उन्होंने जीवित गोवंश को चलती गाड़ी से सड़र पर फेंक दिया. (cattle smugglers in Gurugram)

गुरुग्राम में गोतस्करों का आतंक

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में गोतस्करों का आतंक देखने को मिला. गोरक्षकों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनपर जमकर पथराव किया गया. गोरक्षक और पुलिस उन्हें न पकड़ पाए इसके लिए वह गोवंश को सड़क पर भी चलती गाड़ी से फेंकते रहे. सेक्टर-9 में अंडर कंस्ट्रक्शन रोड पर फंसने के कारण तस्कर अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान एक तस्कर गोरक्षकों के हत्थे चढ़ गया, जिसे टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया है.


गुरुग्राम में गोतस्करी कर रहे इन तस्करों ने गुरुग्राम की गलियों में ऐसा आतंक मचाया कि लोग सहम गए. कई किलोमीटर तक इन तस्करों ने गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना इन्हीं गुरुग्राम की सड़कों पर रॉन्ग साइड में फुल स्पीड में गो तस्करों की गाड़ी दौड़ती रही. इस दौरान गो तस्करों ने अपनी गाड़ी से जीवित गायों को भी सड़कों पर फेंका. गो तस्करों ने खांडसा रोड, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-4, सेक्टर-10, बसई एनक्लेव, सेक्टर-9, पटौदी रोड, ज्योति पार्क की गलियों में जमकर आतंक मचाया.

गोरक्षकों का आरोप है कि गो तस्करों ने उनकी टीम पर 100 से ज्यादा पत्थर भी फेंके. हालांकि कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सेक्टर-9 कॉलेज के सामने गो तस्करों की गाड़ी को पकड़ लिया गया. इस दौरान एक तस्कर को भी धर दबोचा गया. इनके पास से तीन जिंदा गाय बरामद हुई है. हालांकि 5 गो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में हिसार STF की बड़ी कार्रवाई, सुक्खा कहलों गैंग के गुर्गे को फतेहाबाद से किया गिरफ्तार


पकड़े गए गो तस्कर ने अपना नाम शाहिद बताया है और वह हरियाणा के ही नूंह का रहने वाला है. आरोपी का कहना है कि उन्होंने गुरुग्राम की सब्जी मंडी से यह गाय चोरी की थी और गोहत्या के लिए मेवात ले जा रहे थे. गो तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में इस तरह बेखौफ गो तस्करों ने आतंक मचाया हो. इससे पहले भी कई बार इसी तरह गुरुग्राम में गोतस्करों और गोरक्षकों में मुठभेड़ हुई है. लेकिन बावजूद इसके गो तस्कर इस तरह की घटना को आएदिन अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details