हरियाणा

haryana

चालान के डर से भागने की कर रहे थे कोशिश, लेकिन पुलिसकर्मी पर ही चढ़ा दी बाइक

By

Published : Mar 31, 2021, 5:43 PM IST

चालान के डर से भागने की कोशिश कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मी पर ही बाइक चढ़ा दी जिसमें पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं बाइक सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.

Fatehabad Traffic policeman injured
चालान के डर से पुलिसकर्मी पर ही चढ़ा दी बाइक

फतेहाबाद: नेशनल हाइवे पर सिरसा बाईपास पर चालान से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर ही बाइक चढ़ा दी, जिससे पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं तीनों युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें:मास्क के चालान के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, थाने के बाहर किया प्रदर्शन

इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर दयानंद ने बताया कि आज ट्रैफिक पुलिस की एक टीम सिरसा बाईपास के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक आती दिखी जिस पर तीन युवक सवार थे.

चालान के डर से पुलिसकर्मी पर ही चढ़ा दी बाइक

ये भी पढ़ें:नूंह: ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों के काटे गए चालान

बाइक चालक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस से बचने की कोशिश की और इसी दौरान बाइक राजेंद्र नाम के पुलिसकर्मी पर जा चढ़ी. इस हादसे में पुलिसकर्मी को काफी चोटें लगी हैं जिसके चलते उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बाइक सवार तीनों युवकों पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details