हरियाणा

haryana

टोहाना में दो धार्मिक स्थलों पर चोरी, दानपात्रों को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Mar 7, 2020, 5:29 PM IST

टोहाना में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बार चोरों ने दो धार्मिक स्थलों में रखे दानपात्रों को निशाना बनाया है. पढ़िए पूरी खबर-

टोहाना में दो धार्मिक स्थलों पर चोरी
टोहाना में दो धार्मिक स्थलों पर चोरी

फतेहाबाद: शहर के हरपाल चौक के पास दो धार्मिक स्थानों पर रखे दानपात्रों से चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने दानपात्र के ताले तोड़ कर उनमें रखी राखी को चुराया है. चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

टोहाना में दो धार्मिक स्थलों पर चोरी

वहीं एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि टोहाना के हरपाल चौक के पास दो धार्मिक स्थानों पर चोरों ने वहां रखे दानपात्र से दान राशी को चुरा लिया. इसका पता तब चला जब सुबह श्रंदालुओं वहां पहुंचे. श्रद्धालुओं ने देखा कि दानपात्र का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी धन राशि गायब थी.

ये भी पढ़िए:मौसम विभाग का दावा: रबी फसलों और भूजल स्तर के लिए ये बरसात लाभकारी

टोहाना में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना

जानकारी के मुताबिक दानपात्रों में दस से बीस हजार रूपये के करीब राशी थी. चोरी की इस घटना से श्रंद्धालुओं में काफी रोष है. उनका कहना है कि टोहाना में एक के बाद चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details