हरियाणा

haryana

Murder in Fatehabad: लिफ्ट नहीं देने पर कूलर व्यापारी के बेटे को पीटा, फिर पिता की कर दी हत्या

By

Published : May 24, 2022, 11:12 AM IST

Fatehabad Crime News: हरियाणा के फतेहाबाद में एक कूलर व्यापरी की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की इस वारदात को रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. आरोप मृतक के पड़ोसियों पर लगा

Muder In Fatehabad
Murder in Fatehabad: लिफ्ट नहीं देने पर कूलर व्यापारी के बेटे को पीटा, फिर पिता की कर दी हत्या

फतेहाबाद: जिले के रामनिवास कॉलोनी में देर रात एक कूलर व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या को इस वारदात को रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया है. दरअसल मृतक योगेश गोस्वामी के बेटे सिद्धार्थ ने अपने पड़ोसी गुलशन को लिफ्ट नहीं दी. इसके चलते गुलशन ने मृतक के बेटे सिद्धार्थ की पिटाई की. सिद्धार्थ ने जब इसकी जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद योगेश जब परिवार के साथ हमलावरों को समझाने के लिए गया तो वहां पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. हमले में योगेश का भाई नवीन, पत्नी पूनम व बेटा सिद्वार्थ भी घायल हुआ है. नवीन को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में हमले में घायल नवीन गोस्वामी ने बताया कि वह और उसका भाई योगेश गोस्वामी अलमारी, कूलर, पेटियां बनाने का काम करते है. उनकी फैक्ट्री शिव स्टील के नाम से मांझू पेट्रोल पंप के पीछे है. भाई योगेश गोस्वामी का बेटा सिद्वार्थ उर्फ सन्नी सोमवार देर रात घर लौट रहा था. जब वह गली के मोड़ पर पहुंचा तो वहां पर गुलशन उर्फ कन्नू, अरूण उर्फ काकू व विनोद खड़े थे. आरोपियों ने वहां पर सिद्वार्थ को रोककर मारपीट की और पीठ पर ईंट मारी. इसके बाद सिद्वार्थ घर आ गया और उसने हमले के बारे में जानकारी दी.

जब भाई योगेश गोस्वामी, भाभी पूनम व सिद्वार्थ उलाहना देने और हमला करने का कारण पूछने के लिए गुलशन उर्फ कन्नू के घर जा रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों के हाथ में लकड़ी के डंडे थे. इसके बाद आरोपी गुलशन उर्फ कन्नू घर से छूरा ले आया और योगेश गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया.

शोर सुनकर उसके पिता अर्जुन देव गोस्वामी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल योगेश गोस्वामी को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताले जाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं.

पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट, हत्या और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है. गुलशन उर्फ कन्न, उसके भाई अरूण उर्फ काकू, पिता विनोद कुमार व दादी धन्न के खिलाफ मारपीट, हत्या व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details