हरियाणा

haryana

टोहाना में पेट्रोल डलवाकर फरार हुआ कार चालक, कर्मचारी से भी लूटे 2 हजार

By

Published : Mar 25, 2021, 6:00 PM IST

टोहाना में अज्ञात कार चालक बिना रुपये दिए पेट्रोल डलवाकर फरार हो गया. यही नहीं कार चालक ने पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारी से भी 2 हजार रुपये लूट लिए.

robbery tohana petrol pump
टोहाना में पेट्रोल डलवाकर फरार हुआ कार चालक

फतेहाबाद:चंडीगढ़ रोड टोहाना से देर रात्रि अज्ञात कार चालक कार में पेट्रोल भरवाकर फरार हो गया. यही नहीं आरोपी ने पिस्तौल के बल पर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले करिंदे से 2 हजार रुपये भी लूट लिए.

दरअसल, मामला शहर के चंडीगढ़ रोड स्थित धर्मचंद संतलाल पेट्रोल पंप से सामने आया है. जहां बिना रुपये दिए कार में पेट्रोल डलवाकर और पेट्रोल पंप कर्मचारी से 2 हजार रुपये लेकर आरोपी फरार हो गया. मामले की शिकायत पेट्रोल पंप मालिक की ओर से पुलिस को की गई है.

टोहाना में पेट्रोल डलवाकर फरार हुआ कार चालक

ये भी पढ़िए:मिल मालिक लगा रहे थे सरकार को टैक्स में चूना, रेड में पकड़ी गई दूसरे राज्यों की गाड़ियां

आरोपी की तलाश शुरू

वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details