हरियाणा

haryana

फतेहाबाद में चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2022, 3:53 PM IST

बीते 17 अगस्त को हरियाणा के फतेहाबाद में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान की. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है.

Police arrested accused of chain snatching
फतेहाबाद में चेन स्नेचिंग

फतेहाबाद :फतेहाबाद में चेन स्नेचिंग (chain snatching in fatehabad) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 17 अगस्त को अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाली महिला के साथ चेन स्नेचिंग की गई थी. इसको मद्देनजर रखते हुए लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सीआईए इंचार्ज कुलदीप सिंह के निर्देश पर चेन स्नेचिंग करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. फरीदाबाद में चेन स्नेचर को पकड़ने के लिए एएसआई प्रदीप कुमार ने एक टीम का गठन किया और इसके बाद वारदात को अंजाम देने वालों पर सख्ती बरती है.

वहीं, हरियाणा और पंजाब में चेन स्नेचिंग (chain snatching in haryana) करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के मानसा कैचिया से गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू बताया जा रहा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने हरियाणा और पंजाब में लूट के मामले को लेकर खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि उसने दस वारदातें चेन स्नेचिंग को लेकर की है. आरोपी पंजाब के बरनाला रोड (Barnala Road Punjab) ठुठियावाली कैचिया मानसा (Stunning cachet MansaPunjab) का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को चेन स्नेचिंग के मामले में कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चेन स्नेचिंग की वारदात अपने साथी मंगल के साथ की है. उसका साथ ही पंजाब के निनोद नगर खन्ना का रहने वाला है.

बता दें कि 17 अगस्त को अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग हुई थी. इसके बाद उसने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर एसपी आस्था मोदी ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के लिए सीआईए फतेहाबाद को जिम्मेदारी सौंपी. सीआईए पुलिस टीम एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में आरोपी को सीसीटीवी फुटेज जरिए तलाशा गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को बरनाला रोड मानसा पंजाब से गिरफ्तार कर (Police arrested accused of chain snatching) लिया है. पुलिस के पुछताछ पर आरोपी ने हरियाणा व पंजाब में चेन स्नेचिंग की वारदात कबूल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details