हरियाणा

haryana

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी सेवा

By

Published : Apr 20, 2020, 8:41 PM IST

फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में सोमवार से ओपीडी की सुविधा शुरू कर दी गई है. ओपीडी सेवा शुरू होने के पहले दिन ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली.

OPD service started in fatehabad civil hospital
OPD service started in fatehabad civil hospital

फतेहाबाद:कोरोना वायरस महामारी के चलते नागरिक अस्पताल में बंद की गई ओपीडी सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने इसे बंद करने का फैसला किया था. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

ओपीडी सेवा शुरू होने के पहले दिन ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने पूरे अस्पताल में गोल मार्किंग कर दी थी. सभी मरीजों को गोल मार्किंग में ही खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना था. मार्किंग के चलते नागरिक अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन दिखाई दी.

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी सेवा

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर राजेश चौधरी ने बताया कि आज ओपीडी सेवा को शुरू कर दिया गया है. नागरिक अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर सरकार की जारी हिदायतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

एसएमओ राजेश चौधरी ने बताया कि हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा लेकिन ओपीडी सेवा शुरू होने से मरीजों को जरूर राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन सहित सभी डॉक्टरों की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें:Viral Video: रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में महिलाओं ने किया हंगामा

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. कोरोना वायरस महामारी के चलते शहर के प्राइवेट चिकित्सक भी कम ही सेवाएं दे रहे हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details