हरियाणा

haryana

बीजेपी और जेजेपी मिलकर करेंगी प्रदेश में विकास कार्य- निशान सिंह

By

Published : Oct 28, 2019, 8:27 PM IST

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने सोमवार को अपने निवास स्थान टोहाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी पूरे पांच साल मिलकर सरकार चलाएंगे और जो वादे किए हैं उनको पूरा करेंगे.

nishan singh said BJP and JJP will work together in the state

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा है कि बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. निशान सिंह ने सोमवार को अपने निवास स्थान टोहाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी पूरे पांच साल मिलकर सरकार चलाएंगे और जो वादे किए हैं उनको पूरा करेंगे.

निशान सिंह ने कहा कि चौधरी देवी लाल और बीजेपी कई बार इकट्ठे हो कर सरकार चला चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर काम करेंगे. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को जो कमियां है उनको दूर किया जाएगा. चिकित्सा के क्षेत्र में मिल कर काम करेंगे और लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.

बीजेपी और जेजेपी मिलकर करेंगी प्रदेश में विकास कार्य, देखें वीडियो

'प्रदेश के हित में किया गठबंधन'

निशान सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो चौधरी दवीलाल की नितियों को पसंद करता है और जो दुष्यंत चौटाला को अपना नेता मानता है उसने हमें वोट दिया है. उन्होंने कहा कि जनता और पूरे प्रदेश के हित के लिए दुष्यंत और जेजेपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.

कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए निशान सिंह ने कहा कि जो पार्टी पूरे पांच साल आपस में लड़ती रही और जिसका प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को छोड़ कर चला गया. जो संगठन तक नहीं बना पाए अगर वो आज हमें लंगड़ी सरकार कहें ये तो उनकी सोच है. उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में जेजेपी ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला लिया है.

आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाना ने रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम की शपथ ली है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटे जीती थीं. वहीं बीजेपी ने 40 सीटों पर कब्जा किया था.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का हुड्डा पर वार, कहा- जेजेपी ने ना तो कांग्रेस के लिए वोट मांगे ना बीजेपी के लिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details