हरियाणा

haryana

फतेहाबाद में कॉलेज छात्रा से बाइक सवार दो युवकों ने छीना मोबाइल, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

By

Published : May 22, 2023, 4:50 PM IST

mobile snatching in fatehabad
फतेहाबाद में कॉलेज छात्रा से बाइक सवार दो युवकों ने छीना मोबाइल

फतेहाबाद में कॉलेज छात्रा से मोटरसाइकिल सवार दो युवक मोबाइल छीनकर (mobile snatching in fatehabad) फरार हो गए. हालांकि बदमाशों की बाइक वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की शिनाख्त में जुटी है.

फतेहाबाद: शहर में इन दिनों स्नेचिंग के मामले बढ़ गए हैं. बाइक सवार बदमाश बेखौफ वारदात कर फरार हो जाते हैं. इन बदमाशों के निशाने पर अक्सर महिलाएं और बुजुर्ग राहगीर होते हैं. शातिर बदमाश बाइक पर इनका पीछा करते हैं और सुनसान जगह देखकर मोबाइल, पर्स और चेन छीनकर फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला फतेहाबाद का नागपाल चौक इलाके में सामने आया है. जहां बाइक सवार दो युवक पैदल जा रही छात्रा का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए.


जानकारी के अनुसार फतेहाबाद निवासी छात्रा मानसी हिसार कॉलेज में पढ़ती है. वह सोमवार को पैदल अपने घर जा रही थी. इस दौरान नागपाल चौक पर बाइक पर आए दो बदमाश उसका पीछा करते हुए आए और हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. मानसी जब तक कुछ समझ पाती दोनों बदमाश बाइक पर भाग गए. मानसी ने वारदात की सूचना पुलिस को दी है. यह पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पढ़ें :हरियाणा: महिला ने बीच सड़क जूती और थप्पड़ों से की स्नैचर की पिटाई, वीडियो वायरल

फतेहाबाद में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात के बाद भागते समय बदमाशों की बाइक कैमरे में कैद हो गई. बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि ये बाइक नंबर सही है या नहीं, इसके बारे में भी पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

पढ़ें :मोबाइल फोन स्नेचिंग मामला: पानीपत पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

मानसी ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद उसने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लेकिन तब तक बदमाश वारदात कर फरार हो चुके थे. बदमाशों ने पीछे से आकर अचानक वारदात को अंजाम दिया था. जिसके कारण मानसी संभल नहीं सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details