हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Congress factionalism: हरियाणा कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी, फतेहाबाद में पर्यवेक्षक के सामने सैलजा गुट ने किया शक्ति प्रदर्शन

Haryana Congress Factionalism: फतेहाबाद में ऑब्जर्वर के सामने एक बार फिर कांग्रेस गुटबाजी सामने आई है. जहां हुड्डा समर्थक तो मौन रहे लेकिन कुमारी सैलजा के समर्थकों ने कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि ऑब्जर्वर गुटबाजी को नकारते हुए नजर आए.

Haryana Congress factionalism
फतेहाबाद में लगे कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 10:57 PM IST

हरियाणा कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी, फतेहाबाद में पर्यवेक्षक के सामने सैलजा गुट ने किया शक्ति प्रदर्शन

फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फतेहाबाद में शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई है. कांग्रेस जिला प्रधान को लेकर वर्करों से राय लेने के लिए ऑब्जर्वर फतेहाबाद रेस्ट हाउस पहुंचे तो भूपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैलजा समर्थक अलग-अलग गुटों में बैठे हुए दिखाई दिए. सैलजा समर्थक लगातार कुमारी सैलजा जिंदाबाद व धक्का शाही नहीं चलेगी के नारे लगाते रहे. वहीं, हुड्डा पिता-पुत्र के खिलाफ भी खुलकर बोलते नजर आए.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस में गुटबाजी के बीच बोले हुड्डा, PCC प्रधान और CLP लीडर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, जनता और विधायक तय करेंगे CM चेहरा

इस दौरान हुड्डा गुट के नेता व कार्यकर्ता एक तरफ शांत बैठे रहे. हालांकि उन्होंने बिना नाम लिए सैलजा पर कटाक्ष भी किए. ऑब्जर्वर ने एक-एक करके सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को कमरे में बुलाकर उनसे राय जानी. जिसके चलते पहले रतिया, फिर टोहाना और बाद में फतेहाबाद विधानसभा के नेताओं से मिले. इस दौरान सैलजा गुट व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट ने उन्हें मांग पत्र भी दिया.

दोनों गुटों ने मांग रखी है कि उनके नेताओं के द्वारा जो भी नाम चुना जाएगा, वह उसका समर्थन करेंगे. कांग्रेस के जिला प्रधानों को लेकर मुख्य तौर पर मंथन चल रहा है. जिनकी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है. मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पर्यवेक्षक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि उनके द्वारा जल्द से जल्द अपनी लिस्ट बनाकर हाई कमान को भेज दी जाएगी. कांग्रेसियों के द्वारा जो भी राय उन्हें दी गई है. वह उनके द्वारा हाई कमान को बता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा नारेबाजी की जा रही थी कार्यकर्ता अति उत्साह में थे और यही कारण था कि अपने नेताओं को लेकर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details