हरियाणा

haryana

फतेहाबाद बीजेपी MLA की पुत्र वधू की करंट लगने से हुई मौत

By

Published : Nov 11, 2021, 9:35 PM IST

fatehabad-bjp-mla-doodaram-daughter-in-law-dies

mla doodaram Daughter in law Death: फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम के बेटे की पत्नी श्वेता के हाथ में सावर था और हाथ झुलसा हुआ था. बेहोश हालत में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

फतेहाबाद:विधानसभा फतेहाबाद से भाजपा विधायक दुड़ाराम की पुत्रवधू श्वेता की बाथरूम में नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई. जब श्वेता पौने घंटे बाद भी बाथरूम से नहीं निकली तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. बेहोश अवस्था में उसे फतेहाबाद के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस सूचना के बाद आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई और रेणूका बिश्नोई अस्पताल में पहुंचे.

जानकारी के अनुसार विधायक दुड़ाराम के बेटे संदीप बिश्नोई ने करीब आठ साल पहले राजस्थान के जिला जयपुर निवासी 32 वर्षीय श्वेता से अमेरिका में ही शादी की थी, लेकिन पांच साल पहले दोनों फतेहाबाद आ गए और यहीं पर रहना शुरू कर दिया. विधायक दुड़ाराम के भतीजे की 14 नवंबर को शादी है. ऐसे में परिवार के सभी लोग आए हुए थे और घर में शादी की तैयारियां चल रही थी.

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 5 बजे श्वेता ने पहले अपने बेटे को नहलाया और बाद में वो खुद नहाने के लिए चली गई, लेकिन जब श्वेता पौने घंटे तक बाहर नहीं आई तो बाथरूम में आवाज लगाई गई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. बाद में बाथरूम का गेट तोड़कर श्वेता को बाहर निकाला गया. श्वेता के हाथ में सावर था और हाथ झुलसा हुआ था. बेहोश हालत में उसे शहर के सदभावना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये पढ़ें-Faridabad Crime News: दूध लेकर घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर रॉड और डंडों से हमला, हॉस्पिटल में तोड़ा दम

घटना के बाद आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई और रेणूका बिश्नोई भी मौके पर पहुंच गए. श्वेता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद सद्भावना अस्पताल के डॉक्टर अंशु सहगल ने बताया कि गंभीर अवस्था में श्वेता को उनके अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों की ओर से उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उन्हे नहीं बचाया जा सका. श्वेता के हाथ पर करंट के भी निशान थे और करंट लगने से ही उसकी मौत हुई है. शुक्रवार को उनका पोस्टमार्टम प्रशासन द्वारा करवाया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details