हरियाणा

haryana

फतेहाबाद में किसानों ने लघु सचिवालय का किया घेराव, बारिश से खराब फसल के मुआवजे की मांग

By

Published : Oct 7, 2022, 5:20 PM IST

फतेहाबाद में किसानों ने 25 सितंबर की बरसात में खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर लघु सचिवालय का घेराव किया. विरोध करते हुए किसानों (Farmers protest in Fatehabad) ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. किसानों कहा कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह हरियाणा आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी का विरोध करेगी.

Haryana Adampur by election
Haryana Adampur by election

फतेहाबाद: फतेहाबाद में किसानों ने बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर विरोध प्रदर्शन (Farmers protest in Fatehabad) किया है. किसानों ने फसलों के नुकसान को लेकर सरकार से मुआवजे की मांग की है. विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों ने फतेहाबाद मेंलघु सचिवालय का घेराव (mini secretariat in Fatehabad) किया है. बता दें कि 25 सितबंर से हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया था. किसानों को हुए भारी नुकसान को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया गया.

किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 11 अक्टूबर से फतेहाबाद के डीसी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहा उनकी सुनवाई नहीं की गई तो आदमपुर उपचुनाव में जेजेपी-बीजेपी का विरोध किया (Farmers protest in Fatehabad) जाएगा.

फतेहाबाद में 25 सितंबर को हुई भारी बरसात के बाद खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों ने लघु सचिवालय में नारेबाजी की और फतेहाबाद के एसडीएम को मुख्यमंत्री और डीसी के नाम ज्ञापन भी (Rain damages crops in Haryana) सौंपा. पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के अगवाई में लघु सचिवालय में किसानों का दल पहुंचा हुआ था.

यह भी पढे़ं-Arhtiyas strike in Haryana: कृषि मंत्री जेपी दलाल के आश्वासन के बाद मान गए आढ़ती

किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि 11 अक्टूबर को पूरे जिले के किसान फतेहाबाद के लोगों सचिवालय में एकत्र होंगे और मुआवजा नहीं मिलने तक अनिश्चितकालीन धरना करेंगे. उन्होंने कहा कि फसलों के साथ-साथ उनकी ट्यूबवेल भी पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, इसको लेकर भी जल्द मुआवजा जारी किया जाए. किसान नेता ने कहा कि अगर सरकार किसानों की जल्द सुनवाई नहीं करती तो हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by-election) में किसान जेजेपी और बीजेपी का विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details