हरियाणा

haryana

फतेहाबाद में नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने ध्वस्त किया मकान

By

Published : Dec 6, 2022, 5:38 PM IST

Bulldozer action in Fatehabad
Bulldozer action in Fatehabad ()

हरियाणा में इन दिनों प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer action in Fatehabad) तेज गति से काम कर रही है. मंगलवार को फतेहाबाद की भूना नगरपालिका ने नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को (illegal property in Fatehabad) गिराने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं सोमवार को भी रोहक में भी बुलडोजर कार्रवाई की गई थी. पूरी खबर पढ़ें

फतेहाबाद: हरियाणा में भूना नगरपालिका फतेहाबाद ने मंगलवार को वाल्मीकि मोहल्ला (Valmiki Mohalla in Fatehabad) में अपराधी संजय उर्फ संजु वाल्मीकि के मकान पर नगरपालिका प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया. इस दौरान नगरपालिका सचिव जितेंद्र और जेई राजेश पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. संजु वाल्मीकि पर कई तरह के संगीन आरोप लगे हैं जिसमें हत्या का प्रयास और डकैती तथा नशा तस्करी के सात मामले दर्ज हैं.

वह कई बार जेल जाकर बाहर आ चुका है. भूना नगरपालिका फतेहाबाद ने उसे अवैध तौर (illegal property of drug smugglers) पर मकान बनाने का नोटिस देकर मकान गिराने को कहा था. जब उसने मकान नही गिराया तो आज नगरपालिका प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगवा कर मकान (Bulldozer action in Fatehabad) गिरा दिया. बता दें कि सरकार ने नशा तस्करी करके संपति बना चुके नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को गिराने का अभियान शुरू कर दिया है.

फतेहाबाद में नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने ध्वस्त किया मकान

आपको बता दें कि हरियाणा में प्रशासन अवैध कॉलोनियों और मकानों पर बुलडोजर की सख्त कार्रवाई कर रहा है. हरियाणा के कई जिलों में इन दिनों बुलडोजर की कार्रवाई लगातार सामने आ रही है. वहीं रोहतक में भी सोमवार को जिले में चल रहे अवैध निर्माण और कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई की गई. जिले के भैयापुर और बोहर गांव में बने अवैध निर्माण पर सोमवार को प्रशासन ने पीला पंजा (administration demolished illegal colonies rohtak) चलाया. प्रशासन ने इन गांवों में बनी 3 अवैध कॉलोनियों को धवस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-रोहतक में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, दो गांवों की 3 अवैध कॉलोनियों को किया धवस्त

रोहतक उपायुक्त यशपाल ने लोगों से इन अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से मना किया है. इसके अलावा हरियाणा के अन्य कई जिलों में भी अवैध कॉलोनियों और अवैध प्रॉपर्टी पर पर प्रशासन का सख्त रवैया देखा गया है जहां पर कई घर और कॉलोनियों को गिराने का काम प्रशासन ने बुलडोजर से किया है. प्रशासन ने इन दिनों हरियाणा में नशा तस्करी कर अवैध प्रॉपर्टी को नष्ट करने का अभियान जोरों पर चला रखा है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details