हरियाणा

haryana

हरियाणा: 11 साल के बच्चे ने डायल 112 पर किया फोन, बोला- मेरी मां तड़प रही है बचा लो, 10 मिनट में पहुंची पुलिस

By

Published : Apr 14, 2022, 9:02 PM IST

फतेहाबाद में 11 साल के बच्चे ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया कि उसकी मां को किसी ने जहर पिला दिया है. जिसके बाद पुलिस 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंची.

11 year old child saved mother life
11 year old child saved mother life

फतेहाबाद: ढाणी महताब गांव में 11 साल के बच्चे सूझबूझ से अपनी मां को बचा (boy saved mother life in fatehabad) लिया. वीरवार को 11 साल के बच्चे ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसकी मां को किसी ने जहर पिला दिया है. सूचना मिलने के 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मचारी मक्खन सिंह के मुताबिक जब वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो महिला जहर की वजह से तड़प रही थी.

तभी पुलिसकर्मी ने महिला को उठाया और बिना कोई देरी किए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. इस पूरे वाक्ये का वीडियो भी पुलिस कर्मियों ने शेयर किया है. वीडियो में महिला जमीन पर लेटी हुई तड़पती नजर आ रही है. पुलिसकर्मी महिला को पीसीआर के जरिए अस्पताल ले जाते नजर आ रहे हैं. जहर किसने पिलाया? क्यों पिलाया? या महिला ने खुल पीया. इन सवालों का अभी जवाब नहीं मिल पाया है, क्योंकि महिला अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.

हरियाणा: 11 साल के बच्चे ने डायल 112 पर किया फोन, बोला- मेरी मां तड़प रही है बचा लो, 10 मिनट में पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें- फांसी पर लटकने जा रही थी मां, 8 साल के बच्चे ने पुलिस को फोन कर ऐसे बचाई जान

पुलिसकर्मी मक्खन सिंह ने बताया कि उन्हें डायल 112 पर 11 साल के बच्चे ने सूचना दी थी कि उसकी मां को किसी ने जहर पिला दिया है. सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर देखा तो महिला जमीन पर लेटी तड़प रही थी. पुलिस ने बिना कोई देरी किए महिला को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला की पहचान सोमा देवी के रूप में हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details