हरियाणा

haryana

फरीदाबाद: ग्रेप के तीसरे चरण में बढ़ी पाबंदियां, जमीनी स्तर पर ग्रेप का नहीं दिखा असर!

By

Published : Dec 7, 2022, 10:26 AM IST

दिल्ली से सटे फरीदबाद में पॉल्यूशन बढ़ने पर सरकार ने तीसरे चरण का ग्रेप लगा दिया है लेकिन बिल्डिंग निर्माण की बात करें तो धड़ल्ले से बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहा है. जिस पर रोक लगाने के लिए कोई भी अधिकारी एक्शन नहीं ले रहा है.

restrictions-increased-in-third-phase-grapes-in-faridabad
restrictions-increased-in-third-phase-grapes-in-faridabad

फरीदाबाद: जब-जब पॉल्यूशन फैलता है तब-तब AQI लेवल बढ़ता है और जब हवा जहरीली हो जाती है तब पॉल्यूशन के रोग को लेकर पाबंदियां बढ़ा दी जाती है. ताकि किसी भी तरह से पॉल्यूशन को फैलने से रोका जाए. पिछले दिनों फरीदाबाद की हवा काफी जहरीली हो गई थी. AQI लेवल 400 के करीब पहुंच गया था. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का (third phase grapes in Faridabad) तीसरा चरण लगा दिया गया. जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई. (aqi in faridabad)

ग्रेप के तीसरे चरण में नियमानुसार सड़कों पर पानी का छिड़काव करना होता है. वाटर गन मशीन से सड़क किनारे पेड़ पौधों की धुलाई की जाती है. GRAP यानि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्‍शन प्लान (Graded Response Action Plan) लागू करना. हालांकि प्रशासन द्वारा कहीं-कहीं यह काम किया जा रहा है. लेकिन अभी भी खास तौर पर बिल्डिंग निर्माण की बात करें तो धड़ल्ले से बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहा है. जिसको रोक लगाने के लिए कोई भी अधिकारी एक्शन नहीं ले रहा है.

फैक्ट्रियों में कई ईंधन के अलावा किसी अन्य ईंधन से चलने वाले उद्योग बंद करने के आदेश दिए गए हैं. ईंट भट्टे को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. पाबंदियां लगा दी गई, लेकिन इसका असर जमीनी स्तर पर देखने को (Grape failed in Faridabad) नहीं मिल रहा है. कई जगह सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं होता है. जिससे दिनभर धूल मिट्टी उड़ती रहती है. कई जगह अभी भी फैक्ट्रियों से काला धुआं निकल रहा है, उस पर भी किसी भी तरह से पॉल्यूशन विभाग एक्शन नहीं ले रहा है.

गौरतलब है कि हर साल ग्रेप का पहला चरण 15 अक्टूबर से लागू होता है लेकिन इस बार पॉल्यूशन को (pollution in faridabad) देखते हुए ग्रेप का पहला चरण 1 अक्टूबर को ही लगा दिया गया था. ग्रेप के तहत पाबंदियों को चार चरण में विभाजित किया जाता है. 29 अक्टूबर को ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से ज्यादा जहरीली हुई फरीदाबाद की हवा, AQI पहुंचा 400 के करीब

उसके कुछ ही दिन बाद बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए चौथा चरण भी लागू कर दिया था. लेकिन जैसे ही पॉल्यूशन में (pollution in faridabad) कमी आई वैसे ही ग्रेप के चौथे और तीसरे चरण को हटा दिया गया. लेकिन फिर दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली हुई वैसे ही दोबारा से ग्रेप के तीसरे चरण को लगा दिया जिसमें पाबंदियां बढ़ा दी गई.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime in Haryana: साइबर ठगों से रहें सावधान! हैकर्स की नजर है आप पर, इस नंबर पर रिपोर्ट कर बचाएं अपने पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details