हरियाणा

haryana

Liquor Smuggling in Faridabad: फरीदाबाद में 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुनाफा कमाने के लिए गोवा में सप्लाई करने का था प्लान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2023, 3:15 PM IST

Liquor Smuggling in Faridabad: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 20 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ये शराब गोवा में सप्लाई करने वाले थे.

Illegal Liquorr Recovered in Faridabad
Faridabad Crime Branch NIT

फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 20 लाख से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. आरोपी ये शराब गोवा में सप्लाई करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहन, पंकज तथा बिन्नू शामिल हैं.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी रोहन फरीदाबाद के सेक्टर 21बी में रहता था जबकि आरोपी पंकज तथा बिन्नू उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं, जो आगरा की पंडित ट्रांसपोर्टर कंपनी में ड्राइवरी का काम करते हैं. क्राइम ब्रांच की टीम रात करीब करीब 3 बजे गश्त कर रही थी. उसी समय गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अवैध अंग्रेजी शराब गाड़ी में भरकर गोवा सप्लाई करने की फिराक में हैं. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम डबुआ मंडी पहुंची जहां पर आरोपियों को कैंटर में भरी अवैध शराब के सहित काबू कर लिया.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब, बोलेरो पिकअप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कैंटर में से 102 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने कैंटर में भरी अवैध शराब को कब्जे में ले लिया और आरोपियों को फरीदाबाद के डबुआ थाने लाकर उनके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह शराब फरीदाबाद के रहने वाले करण नाम के ठेकेदार की है, जो इसे गोवा सप्लाई करना चाहता था. गोवा में यह शराब महंगी मिलती है, इसलिए इसे यहां से तस्करी करके गोवा ले जाने का प्लान था ताकि अवैध शराब गोवा में बेचकर मोटा पैसा कमाया जा सके.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब की 356 पेटियां जब्त

पुलिस के मुताबिक शराब सप्लाई करने के लिए करण ने अपने साथी रविंदर को गाड़ी बुक करने के लिए कहा. रविंद्र ने आगरा के पंडित ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक कैंटर बुक किया. कैंटर चालक पंकज तथा बिन्नू डबुआ मंडी में अपना कैंटर लेकर पहुंचे, जहां पर रोहन ने कैंटर में शराब लोड करवाई. आरोपी शराब को फरीदाबाद से बाहर ले जाने की फिराक में थे कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इसमें करण का एक अन्य साथी कमलजीत भी शामिल है.

आरोपी करण, रविंद्र तथा कमलजीत अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी रोहन को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है. वहीं आरोपी ड्राइवर पंकज तथा बिन्नू को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: 900 पेटी अवैध शराब के साथ कैंटर चालक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details