हरियाणा

haryana

हरियाणा शिक्षा नीति को बेहतर करने का काम किया जा रहा है- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

By

Published : Mar 24, 2022, 10:27 PM IST

लिंगयास यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह (Lingayas University convocation ceremony) में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने छात्र छात्राओं को भविष्य में रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर प्रेरित किया.

Haryana Governor Bandaru Dattatreya
Haryana Governor Bandaru Dattatreya

फरीदाबाद: लिंगयास यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह (Lingayas University convocation ceremony) में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने छात्र छात्राओं को भविष्य में रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर प्रेरित किया और छात्र छात्राओं को डिग्री भी वितरित की. लिंगयास यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सों की पढ़ाई पूरी करने पर बच्चों को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डिग्री देकर सम्मानित किया.

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल (Haryana Governor Bandaru Dattatreya) ने कहा कि कोई भी सरकार सभी को सरकारी नौकरी तो नहीं दे सकती, लेकिन विद्यार्थियों को इस काबिल बना सकती है कि वो नए रोजगार पैदा कर सकें और दूसरों को भी रोजगार दे सकें. इसलिए जो बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करके निकल रहे हैं उनको जरूरत है नौकरी ना करके रोजगार पैदा कर दूसरों को नौकरी देने की.

ये भी पढ़ें- Surajkund fair 2022: लखनऊ के शिल्पकार Buffalo Bone से बनाते हैं महिलाओं के श्रृंगार के सामान, मिल चुका नेशनल अवॉर्ड

हरियाणा की शिक्षा नीति को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा नीति में धीरे-धीरे सुधार कर रहा है. हरियाणा में नए मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की गई है. पिछले के सालों में हरियाणा में पढ़ाई को लेकर काफी बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों की जो कमियां रह गई हैं उन कमियों को पूरा करने में समय लगता है. हरियाणा सरकार वही काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा नीति और भी बेहतर होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details