हरियाणा

haryana

Surajkund Mela 2023: लोक गायिका मालिनी अवस्थी के गानों पर झूमे दर्शक

By

Published : Feb 6, 2023, 4:14 PM IST

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला 2023 में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Folk singer Malini Awasthi at Surajkund fair) के गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए. दर्शकों ने मालिनी के लोक गीतों पर जमकर एंजॉय किया.

Folk singer Malini Awasthi at Surajkund fair
सूरजकुंड मेले में लोक गायिका मालिनी अवस्थी के गानों पर झूमे दर्शक

प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी के गानों पर झूमे दर्शक

फरीदाबाद: प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने सूरजकुंड मेले में अपने सुरों का जलवा बिखेरा. मालिनी अवस्थी के गाए गीतों पर दर्शक थिरकने लगे. सूरजकुंड स्थित मुख्य चौपाल पर हर शाम अलग-अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं. इसी कड़ी में सूरजकुंड मेला 2023 में रविवार को मालिनी अवस्थी ने भी यहां अपनी प्रस्तुति दी थी. जब मालिनी अवस्थी स्टेज पर आईं, तो दर्शकों ने उनका तालियों से स्वागत किया. जब मालिनी ने 'रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे' गाने का आगाज किया, दर्शक झूम उठे. मालिनी अवस्थी ने भी स्टेज से उतर कर जनता के बीच उनका अभिवादन स्वीकार किया.

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला फरीदाबाद में दर्शकों ने मालिनी अवस्थी के गानों पर जमकर एंजॉय किया. मालिनी अवस्थी भी अपने गानों के माध्यम से पूरे रंग में दिखाई दीं. उन्होंने लोक गीतों के माध्यम से ऐसा समां बांधा की दर्शक झूम उठे. लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला में तीन चार साल बाद आई हैं. वह यहां पर जमकर खरीदारी भी करती हैं, सूरजकुंड मेला मुझे अपने घर की तरह लगता है.

पढ़ें:हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम

इस दौरान उन्होंने दर्शकों को भी धन्यवाद दिया, जो पारंपरिक लोक गीत सुनना पसंद करते हैं. उन्होंने बताया ​कि वे ऐसी कलाकार हैं, जो जनता के बीच से उठी हैं. यही वजह है कि वे स्टेज से उतरकर जनता के बीच जाती हैं और उनका अभिवादन स्वीकार करती हैं. आज के दौर में मनोरंजन के कई माध्यम उपलब्ध हैं. इसके बावजूद जनता पारंपरिक लोकगीत सुनना पसंद करती है. इसी वजह से वे जनता के बीच रहकर, जनता के लिए गाती हैं.

पढ़ें:Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले का उदासी भरा वीकेंड, ग्राहक न आने से मायूस दिखे दुकानदार

उन्होंने कहा कि मंच कोई भी हो, उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि वे दर्शकों के बीच में जाकर लोक गीत गाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. यहां पर देश-विदेश के लोग आते हैं. विदेशी मेहमानों को गाने के बोल समझ में नहीं आते हैं, लेकिन वह भी इंजॉय करते हैं. यह एक कलाकार होने के नाते मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details