हरियाणा

haryana

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निगम ऑफिस में भगवान भरोसे काम कर रहे कर्मचारी, ऑफिस बिल्डिंग की हालत ख़राब, कभी भी छत गिरने का सता रहा डर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2023, 5:53 PM IST

Faridabad Danger Building : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जोन के नगर निगम ऑफिस की बिल्डिंग का हाल बेहाल है. इमारत इतनी ज्यादा जर्जर हो चुकी है कि हादसे को शुद्ध न्यौता दे रही है. ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी डर के साए में काम करने को मज़बूर है.

Faridabad Danger Building Ballabhgarh zone Municipal Corporation Dilapidated office Haryana News
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ जोन के नगर निगम ऑफिस की बिल्डिंग का हाल बेहाल

फरीदाबाद :तस्वीर तो आपने ऊपर देख ही ली होगी. ये किसी अंग्रेजों के जमाने वाली बिल्डिंग की पुरानी तस्वीर नहीं है, बल्कि मौजूदा दौर के नगर निगम की बिल्डिंग की हैरान करने वाली तस्वीर है. सोचिए ज़रा जिस विभाग पर इलाके में विकास कार्यों का करने का जिम्मा हो और खुद उसकी बिल्डिंग की ऐसी गिरने-पड़ने वाली दशा हो तो कौन हैरान नहीं होगा.

क्या हादसे का हो रहा इंतज़ार ? :आपको बता दें कि ये पूरा मामला बल्लभगढ़ के नगर निगम की बिल्डिंग का है जो इतनी ज्यादा जर्जर हालत में है कि अगर वक्त रहते ऑफिस की छत और दीवारों की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. बताया जा रहा है कि यहां आए दिन छत से प्लास्टर जब तब नीचे गिरता रहता है.

निगम ऑफिस में डर का साया :बिल्डिंग की हालत इस कदर ख़राब है कि दीवारों से भी प्लास्टर झड़कर नीचे गिर रहा है. ऐसे हालातों में यहां काम करने वाले नगर निगम के सभी कर्मचारियों को डर के साए में काम करने को मज़बूर होना पड़ रहा है. वहीं नगर निगम में हर रोज़ किसी काम से आने वाले सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी भी काफी ज्यादा ख़तरे में है. लोगों के मुताबिक हालातों को देखते हुए उन्हें लगता है कि कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं :आपको बता दें कि नगर निगम की ये सरकारी इमारत 23 साल पुरानी है. निगम के दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों के मुताबिक कई बार वरिष्ठ अफसरों को इस बारे में शिकायत दी गई लेकिन अभी तक किसी ने भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. ऐसा नहीं है कि नगर निगम के पास पैसे की कोई कमी है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी भवन की हालत क्यों नहीं सुधर रही है, ये एक बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़े :पुलिस से बचने के लिए यमुना में कूदा हत्या का आरोपी, जवानों ने तैरकर बीच नदी से किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details