हरियाणा

haryana

फरीदाबाद में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 36 किलोग्राम गांजे के साथ क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

By

Published : Jun 9, 2023, 7:53 PM IST

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने करीब 3 लाख कीमत के 36 किलोग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों को (Drug smuggler arrested in Faridabad) पकड़ा है.

Drug smuggler arrested in Faridabad
फरीदाबाद में दो नशा तस्कर गिरफ्तार

फरीदाबाद:फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एनआईटी टीम के प्रभारी नरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो आरोपियों को 36 किलोग्राम गांजे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे बिहार से गांजा खरीद कर लाए थे. एक आरोपी इससे पहले भी नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है.



फरीदाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार करने के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जीतू तथा अमित का नाम शामिल है. आरोपी जीतू फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव का रहने वाला है. वहीं आरोपी अमित जींद जिले के अकालगढ़ गांव का निवासी है. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी गांजा तस्करी का काम करते हैं, जो अपनी गाड़ी में गांजा भरकर कुरेशीपुर गांव की तरफ आएंगे.

ये भी पढ़ें :अंबाला में ट्रक से 3.40 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने फतेहपुर तंगा से बीजोपुर रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी. कुछ समय बाद सफेद रंग की एसेंट गाड़ी वहां पर आई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को देखकर दोनों आरोपी गाड़ी वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें काबू कर लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें दो प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 36 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार, 17 ग्राम स्मैक के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा

जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को धौज पुलिस थाना लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह गांजा बिहार से लेकर आए थे. आरोपी अमित के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है. उन्होंने बताया कि मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपियों को नशा सप्लाई करने वाले उनके साथियों की धरपकड़ भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details