हरियाणा

haryana

फरीदाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार, जल्द अमीर बनने के लालच में शुरू की थी नशा तस्करी

By

Published : Mar 12, 2023, 6:21 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम विकास है. वो हंसा कॉलोनी सरूरपुर गांव फरीदाबाद का रहने वाला है.

drug smuggler arrested in faridabad
drug smuggler arrested in faridabad

फरीदाबाद: हरियाणा में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने फरीदाबाद में नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम विकास है. वो हंसा कॉलोनी सरूरपुर गांव फरीदाबाद का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 56 फरीदाबाद से काबू किया है.

सूचना मिलतने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 820 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नशा तस्कर से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस गांजा को सरूरपुर ऑटो रिक्शा स्टैंड से लाया था. उसने किसी आने जाने वाले अनजान व्यक्ति से 6 हजार रुपये में खरीदा था.

ये भी पढ़ें- पानीपत में कनाडा से लौटे 28 साल के युवक ने की आत्महत्या, एक महीने बाद थी शादी

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में गांजा बेचने का काम शुरू किया था. आरोपी पर पहले भी अवैध शराब बेचने के पांच मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक नशा तस्करी के खिलाफ उनका छापेमारी अभियान जारी रहेगा. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शहर में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details