हरियाणा

haryana

हरियाणा में नशा मुक्त अभियान: फरीदाबाद पुलिस ने जनवरी से अब तक दर्ज किए 323 मामले, 415 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 7:55 PM IST

Drug free campaign in Haryana: हरियाणा में नशा मुक्त अभियान अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने जनवरी से अब तक नशा तस्करी के 323 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें पुलिस ने 415 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों से पुलिस ने 2284 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है.

Drug free campaign in Haryana
हरियाणा में नशा मुक्त अभियान के तहत 323 मामले दर्ज, 415 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: प्रदेश में हरियाणा सरकार ने नशा मुक्त अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने जनवरी से अब तक नशा तस्करी के 323 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें पुलिस ने 415 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों से पुलिस ने 2284 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है. अकेले नवंबर में फरीदाबाद पुलिस ने नशे से संबंधित 17 मामले दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 26 किलो ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है.

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त समय समय पर क्राइम रिव्यू मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारी व क्राइम ब्रांच इंचार्जों को अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश देते हैं. इसके अलावा कुछ एरिया ऐसे हैं. जहां पर ड्रग्स की पुड़िया बेची जाती है. जहां निगरानी रखने और पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में नशा तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. थाना व क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं.

आरोपियो पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से अफीम, सुल्फा, ब्राउन शुगर, चरस, स्मैक, गांजा, हेरोइन, चुरा पोस्त, नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल इत्यादि नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं. इस तरह की नशा तस्करी को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस के खुफिया तंत्र मुखबिर के अलावा समय समय पर अचानक नाका लगाकर चेकिंग भी की जाती है. उन्होंने कहा कि नशा तस्कर अपने लालच और स्वार्थ के लिए युवा पीढ़ी को नशे का शिकार बना रहे हैं. कुछ युवा/बच्चे भी नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. जो देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग प्रभारी इंस्पेक्टर माया व विभिन्न थाना प्रबंधक द्वारा वीडियो वेन द्वारा स्कूल कॉलेज, मार्केट, फैक्ट्री /कंपनियों में नशे के दुष्परिणामों के बारे में शॉर्ट मूवी दिखाकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे से बेचने वालों की सूचना टोल फ्री नंबर 9050891508 व डायल 112 पर दे सकते हैं. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नशा तस्करों की अब खैर नहीं! पुलिस प्रयास कमेटी तैयार करेगी लिस्ट, बनाया फुलप्रूफ प्लान

ये भी पढ़ें- Drug Trafficking In Faridabad: 10-10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आये नशा तस्कर फिर गिरफ्तार, 42 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

ये भी पढ़ें-Firing in Gurugram: गुरुग्राम में नशा तस्करों का आतंक, घर के बाहर बैठे शख्स पर की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details