हरियाणा

haryana

Faridabad Crime News: प्रेस कॉलोनी के खंडहरों में मिला युवक का शव, सिर कुचल कर की गई हत्या

By

Published : Dec 31, 2021, 5:59 PM IST

murder in faridabad

Faridabad Crime News: फरीदाबाद की प्रेस कॉलोनी के खंडहरों में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. पहली दृष्टि में व्यक्ति की सिर कुचल कर हत्या करने की बात सामने आई है.

फरीदाबाद: जिले में लगातार हो रही हत्याओं से लोगों में दहशत का माहौल है. अब ताजा मामला फरीदाबाद की प्रेस कॉलोनी से सामने आया है जहां शुक्रवार को खंडहरों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव (murder in faridabad) मिला है. पहली दृष्टि में व्यक्ति की सिर कुचल कर हत्या करने की बात सामने आई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और पहचान के लिए रखवा दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

बता दें कि, फरीदाबाद की प्रेस कॉलोनी में गवर्मेंट प्रेस में काम करने वाले लोगों के लिए मकान बनवाये थे जो अब खंडहर हो चुके हैं. जिसमें अवैध तरीके से कुछ लोग रह रहे हैं. यहीं देर रात एक युवक का सिर कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की जानकारी सुबह लोगों को चली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसीपी दलबीर की मानें तो प्रथम दृष्टि से युवक नशे का आदि लगता है. जिसका सिर कुचल कर हत्या की गई है. फिलहाल हत्या के ऐंगल से मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बीच सड़क भाई ने भाई की फरसे से काटकर की हत्या, CCTV आया सामने

गौरतलब है कि फरीदाबाद में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इन बढ़ रही घटनाओं से साफ पता चलता है कि फरीदाबाद में सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस का ये नारा सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है. अगर फरीदाबाद में 10 दिनों के अन्दर हुई हत्याओं की बात करें तो बीते 21 दिसम्बर को थाना खेड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने भाई को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. उसी दिन फरीदाबाद की खड्डा कॉलोनी में 14 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ था.

इसके बाद सेक्टर-58 इलाके में बीती 26 तारीख की रात को कंपनी से लौट रहे शख्स को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं 28 तारीख को तिगांव थाना क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इनमें से कई मामलों को पुलिस अभी तक भी सुलझा नहीं पाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details