हरियाणा

haryana

हरियाणा: रात को खाना खाकर सोई, सुबह मृत मिली दो मासूम बहनें

By

Published : Sep 4, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 3:35 PM IST

दो बहनों की फूड प्वॉयजनिंग से मौत चरखी दादरी
दो बहनों की फूड प्वॉयजनिंग से मौत चरखी दादरी ()

चरखी दादरी जिले में दो मासूम बच्चियों की फूड प्वॉयजनिंग से मौत हो गई. दोनों बच्ची सगी बहनें हैं. रात को खाना खाकर सोने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

चरखी दादरी: जिले के गांव बधवाना में नौ महीने और चार साल की दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनों की मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर है. रात को पूरा परिवार खाना खाकर सोया था. सुबह दोनों बहनों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें चरखी दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. भर्ती करने के कुछ ही समय बाद दोनों ने दम तोड़ दिया. दो मासूम बच्चियों की मौत से आस पास के लोग बेहद सदमे में हैं.

परिजनों के अनुसार दोनों बहनों की मौत फूड प्वाइजनिंग के चलते हुआ है. मामला चरखी दादरी के बधवाना इलाके का है. जहां बृजमोहन अपनी पत्नी व दोनों के साथ बीती रात खाना खाकर सोया था. गांव के सरपंच भीम सिंह ने बताया कि सुबह चार साल की मासूम बच्ची कोमल के पेट में दर्द हुआ. जिस समय कोमल को दादरी के सरकारी अस्पताल में लाया जा रहा था तो चार माह की शानवीर को भी परिजनों ने साथ लिया ताकि दोनों को इलाज हो सके. लेकिन दोनों ने दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचते ही एक साथ दम तोड़ दिया.

दोनों बहनों की मौत को लेकर सरपंच भीम सिंह ने फूड प्वाइजन होने का अंदेशा बताया है. सूचना पाकर सरकारी अस्पताल में झोझू कलां के थाना प्रभारी अनिल कुमार पहुंचे और दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. अनिल कुमार ने कहा परिजनों के अनुसार दोनों की मौत फूड प्वाइजन से हुई है. बाकी खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा.

ये भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक: भारतीय निशानेबाजों पर सोने-चांदी की बारिश, मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर

Last Updated :Sep 4, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details