हरियाणा

haryana

हरियाणा के किसानों के साथ करोड़ों का धोखा, मोटे ब्याज का लालच देकर व्यापारी गाढ़ी कमाई लेकर फरार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 4, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 5:31 PM IST

Fraud with Haryana Farmers : कहा जाता है कि लालच बुरी बला है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग लालच में पढ़कर अपनी ज़िंदगी की गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं. ऐसा ही कुछ चरखी दादरी के किसानों के साथ, जहां एक व्यापारी ने मोटे ब्याज का लालच दिया और करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया. अब व्यापारी की तलाश जारी है.

Rs.100 Crore Fraud with Farmers Charkhi Dadri Police Haryana News
करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ व्यापारी

हरियाणा के किसानों के साथ करोड़ों का धोखा

चरखी दादरी :हरियाणा के चरखी दादरी में किसानों के साथ मेगा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यापारी किसानों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है.

फोन बंद आने पर चला फर्जीवाड़े का पता :जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी के झिंझर गांव का एक व्यापारी किसानों से करीब करोड़ों रुपए लेकर परिवार के साथ फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि दादरी मंडी में व्यापारी की दुकान थी और गांव में उसका घर था, दोनों जगहों पर पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है. जब व्यापारी का फोन पिछले काफी अरसे से बंद आ रहा था, तब जाकर किसानों के साथ ग्रामीणों को फर्जीवाड़े का पता चला. मामले की ख़बर जंगल की आग की तरह पूरे झिंझर गांव में फैली. इसके बाद झिंझर गांव में पंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत में पूरे मामले को लेकर 11 सदस्यीय टीम बनाई गई है और पूरे फ्रॉड की ख़बर पुलिस के अफसरों को देने का फैसला किया गया. पंचायत में ये भी आरोप लगाया गया कि व्यापारी के दो भाई पहले भी फ्रॉड कर फरार हो चुके हैं.

मोटे ब्याज़ का दिया लालच :फ्रॉड के शिकार हुए ग्रामीणों के मुताबिक झिंझर गांव के व्यापारी रामनिवास की दादरी में अनाज मंडी की दुकान है. रामनिवास झिंझर गांव के साथ आसपास के क्षेत्रों में अनाज की खरीद फरोख्त किया करता था. साथ ही वो पैसों के लेन-देन का काम भी करता था. उसने किसानों को मोटे ब्याज़ का लालच दिया जिसके बाद सैकड़ों किसान उसके बुने गए जाल में फंस गए. इसके बाद किसानों ने अपनी गाढ़ी कमाई रामनिवास को दे दी. यहां तक कि कई कर्मचारियों ने रिटायर होने के बाद मिली राशि भी व्यापारी के पास जमा करवा दी.

ये भी पढ़ें :नूंह में किसानों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, आप भी ख़बर जानकर हो जाइए सतर्क

Last Updated :Dec 5, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details