हरियाणा

haryana

पूर्व सीएम ओपी चौटाला बोले, देवीलाल जयंती पर बनेगी तीसरे मोर्चे की रूपरेखा

By

Published : Sep 17, 2022, 3:47 PM IST

OP Chautala on Haryana BJP Government
ओपी चौटाला का तीसरे मोर्चे पर बयान ()

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला देवी लाल जयंती को लेकर प्रदेश में जनसंपर्क अभियान छेड़े हुये हैं. चौटाला ने कहा है कि देवीलाल जयंती पर बड़े नेता आएंगे तो तीसरे मोर्चे के गठबंधन (OP Chautala statement on third Front) की रूपरेखा तैयार होगी.

चरखी दादरीःहरियाणा के चरखी दादरी पहुंचेइनेलो सुप्रीमो व हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने तीसरे मोर्चे के गठन पर (OP Chautala statement on third Front) बयान दिया है. ओपी चौटाला ने कहा कि फतेहाबाद में आयोजित सम्मान दिवस समारोह में देश के बड़े नेता आएंगे तो निश्चित रूप से तीसरे मोर्चे के गठबंधन की रूपरेखा तैयार होगी. देश में लोग भाजपा की सरकार से परेशान हैं. इसलिय जनता को तीसरा विकल्प चाहिये.

चौटाला ने कहा की देवीलाल के नाम से कई राजनीतिक पार्टियां राजनीति कर रही हैं. लेकिन उनकी नीतियों पर कोई पार्टी काम नहीं करती. इनेलो ही एकमात्र पार्टी है जो देवीलाल की नीतियों पर चल रही है. ओपी चौटाला ने चरखी दादरी के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान (OP chautala visit charkhi dadri) चलाया. उन्होंने ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया. गांव चरखी में इनेलो सुप्रीमो ने जजपा के साथ आने पर कहा कि (OP Chautala on JJP) राजनीति में कुछ भी संभव है.

भाजपा के साथ इनेलो का भी गठबंधन रहा है. आज जजपा का भाजपा से गठबंधन है. राजनीति में परिस्थितियां बदलती हैं और गठजोड़ टूटते रहे हैं. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो किसी भी पार्टी के साथ समझौते के लिए तैयार है. इनेलो में कोई भी नेता आए तो स्वागत करेंगे. बशर्ते वे देवीलाल व पार्टी की नीतियों का अनुशरण करें.

ओपी चौटाला ने कहा कि प्रदेश में हरियाणा की भाजपा सरकार (OP Chautala on Haryana BJP Government) का पूरा विरोध हो रहा है. सीएम मनोहर लाल का उनके विधानसभा क्षेत्र में लोगों का हेलीकॉप्टर तक उतरने नहीं दिया. इससे पता चलता है कि हरियाणा में क्या स्थिति है. भाजपा सरकार प्रदेश में विकास नहीं कर पाई है. गठबंधन सरकार के जनप्रतिनिधि गांव में जाने से डरते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है. स्कूलों में अध्यापक व सुविधाएं नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला समय में इनेलो सरकार बनायेगी. सरकार बनते ही जिन बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है उन्हें ब्याज सहित पेंशन दी जाएगी. उन्होंने लोगों को 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली देवीलाल जयंती का निमंत्रण भी दिया.

इसे भी पढ़ें-आदमपुर उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, करण सिंह रानोलिया ने थामा कांग्रेस का हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details