हरियाणा

haryana

दादरी में सीवर, पेयजल समस्या को लेकर सामाजिक संगठन हुए लामबंद, सरकार को दिया अल्टीमेटम

By

Published : Sep 19, 2021, 5:18 PM IST

charkhi dadri water sewerage problem
charkhi dadri water sewerage problem ()

चरखी दादरी में सीवर व पेयजल की समस्या (charkhi dadri water sewerage problem) को लेकर जनआंदोलन समिति के आह्वान पर खापों व सामाजिक संगठनों द्वारा महापंचायत (charkhi dadri mahapanchayat) का आयोजन किया गया.

चरखी दादरी: पिछले काफी समय से सीवर व पेयजल को लेकर (charkhi dadri water sewerage problem) लड़ाई लड़ रही जनआंदोलन समिति के आह्वान पर रविवार को हुई महापंचायत में (charkhi dadri mahapanchayat) सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब आर-पार का संघर्ष किया जाएगा. इसके लिए आमजन के सहयोग से जनआंदोलन शुरू करते हुए हकों की लड़ाई लड़ी जाएगी. इस दौरान लोगों ने सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका और रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया.

बता दें कि पिछले काफी वर्षों से दादरी शहर में सीवरेज व पेयजल की समस्या को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर जनआंदोलन समिति के आह्वान पर रविवार को खापों व सामाजिक संगठनों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में वक्ताओं ने अधिकारियों की नाकामी व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये को सीवरेज, पेयजल समस्या का कारण बताया.

ये भी पढ़ें-भारत बंद को सफल बनाने के लिए फोगाट खाप महापंचायत कर बनाएगी रणनीति

समिति के संयोजक नितिन जांघू ने कहा कि शासन-प्रशासन सिर्फ जनता को बरगलाने के लिए ढोंग कर रहे हैं. जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. सरकार द्वारा जारी ग्रांट भी अधिकारियों व प्रशासन के कारण लेप्स हो रही हैं. ऐसे में जनआंदोलन समिति अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. इसके लिए जनता के सहयोग से आंदोलन शुरू किया जाएगा. महापंचायत के बाद लोगों ने सीएम के पुतले का दहन करते हुए रोष प्रदर्शन भी किया.

उन्होंने कहा कि प्रशासन से लेकर सरकार तक समाधान को लेकर बार-बार गुहार लगाई. बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ. हालांकि प्रशासन द्वारा समाधान के बारे में समय भी मांगा था, लेकिन रिजल्ट ढाक के तीन पात ही निकला. अब महापंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सीएम का पुतला फूंका और सरकार को 15 दिन का समय दिया है. इस दौरान भी धरातल पर कार्य शुरू नहीं हुआ तो जनता के सहयोग से संघर्ष तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-महिला पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा का दूसरा दिन आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details