हरियाणा

haryana

खेल मंत्री प्रकरण पर बोले हरियाणा भाजपा अध्यक्ष, कहा- कमेटी और पुलिस जांच में जो भी दोषी हो, कार्रवाई होनी चाहिए

By

Published : Jan 2, 2023, 7:09 PM IST

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (Haryana BJP State President) ओमप्रकाश धनखड़ ने खेल मंत्री संदीप सिंह मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पूर्व खेल मंत्री पर गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज है, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह पुलिस जांच का विषय है.

Haryana BJP State President Omprakash Dhankhar on Minister Sandeep Singh Case
BJP State President Omprakash Dhankhar: खेल मंत्री प्रकरण पर बोले हरियाणा भाजपा अध्यक्ष, कहा- कमेटी और पुलिस जांच में जो भी दोषी हो, कार्रवाई होनी चाहिए

चरखी दादरी: खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ के मामले में (Omprakash Dhankhar on Minister Sandeep Singh Case) भाजपा हरियाणा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh Case) ने अपना विभाग छोड़कर सीएम को सौंप दिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है. वहीं हरियाणा सरकार ने कमेटी का गठन करके जांच शुरू कर दी है. भाजपा न्याय की पक्षधर है, पुलिस जांच में जो भी दोषी होगा, कार्रवाई होनी चाहिए. जांच कमेटी व पुलिस जांच में जो भी सामने आए, उसी के अनुरूप न्याय मिलना चाहिए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (President Omprakash Dhankhar) चरखी दादरी के कस्बा झोझू कलां में सिक्कम हादसे में शहीद हुए अरविंद सांगवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा करने वालों का बलिदान सर्वोच्च होता है और उनकी वीरता हम सबको प्रेरित करती है. उन्होंने शहीद अरविंद सांगवान की पत्नी को शहादत के 8 दिन बाद बेटा होने पर बधाई भी दी.

पढ़ें:Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने

इसके बाद क्षेत्र की पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ओपी धनखड़ को सम्मानित किया गया. पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी की अगुवाई में धनखड़ को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खेल मंत्री प्रकरण में वे न्याय के पक्षधर हैं. जांच में जो भी सामने आए, उसी अनुरूप कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें:हरियाणा में बेरोजगारी दर देश में सबसे अधिक, हर वर्ष हो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट- किरण चौधरी

गैर जमानती धाराओं में खेल मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह पुलिस की जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने विभागों में फेरबदल किया है, मंत्रिमंडल में बदलाव की बजाए, विभागों का बंटवारा हो सकता है. धनखड़ ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यात्रा से राहुल गांधी को देश की समझ आएगी. भारत देश तो सदियों से जुड़ा हुआ है, राहुल गांधी यात्रा के माध्यम से देश की संस्कृति जान रहे हैं. जहां भी राहुल जाते हैं, उसी क्षेत्र में भाजपा को फायदा मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details