हरियाणा

haryana

हरियाणा में कोहरे ने बरपाया कहर, हर रोज हादसों में जा रही किसी की जान

By

Published : Dec 20, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 6:57 PM IST

ठंढ बढ़ते ही कोहरे ने हरियाणा में कोहराम मचा दिया है. प्रदेश में हर रोज हो रहे सड़क हादसों की किसी की जान जा रही है. मंगलवार को भी कई जिलों से हादसे की खबर आई. यहां तक की हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी भी टकरा गई.

road accident in haryana
नूंह में हादसा

कोहरे का कहर

चंडीगढ़:हरियाणा में कोहरे का कहर बदस्तूर जारी है. सड़कों पर छाई धुंध अब लोगों की जान पर बन (road accident in haryana) आई है. कोहरे का कोहराम इतना बढ़ गया है कि राज्य के डिप्टी सीएम का काफिला भी इससे बच नहीं पाया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कारें धुंध की वजह से टकरा गई. हिसार से सिरसा जाते वक्त देर रात अग्रोहा के पास ये हादसा हुआ. काफिले में आगे चल रही पुलिस की गाड़ी ने अचानक ब्रेक मार दी. ब्रेक लगते ही पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिससे ये हादसा हो गया. वहीं काफिले में सवार पुलिस के कमांडो को मामूली चोट भी आई है.

नूंह में हादसा: दिन पर दिन बढ़ रही धुंध यमराज बनकर सड़कों पर छाई हुई है. बीते सोमवार को धुंध के चलते नूंह में सड़क हादसा हो गया. जहां होडल रोड पर स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. बस में निजी स्कूल आदित्य आर्मी पब्लिक स्कूल उजीना के बच्चे सवार थे. करीब 15 बच्चे इस हादसे में घायल हो गए हैं, इनमें से तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं स्कूल बस के चालक को भी गंभीर चोट आई हैं. सभी घायल बच्चों को नजदीकी सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे (Visibility reduced due to fog in Haryana) हैं.

पलवल में हादसा

पलवल में हादसा: इससे पहले सोमवार को ही पलवल में केजीपी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार दौड़ रहे तीन भारी वाहनों की धुंध की वजह से भिड़ंत हो गई. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग सामान्य रूप से घायल हो गए. सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल भेजा. मरने वालों में मृतक मुकेश राजस्थान का रहने वाला. जबकि दूसरा मृतक नरेंद्र हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था.

झज्जर में हादसा: सोमवार को ही झज्जर के छारा गांव में प्राइवेट बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया. वहीं अन्य घायलों का इलाज गिरावड़ गांव के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसे का कारण तेज रफ्तार और घनी धुंध को बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक छारा गांव के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही बस के चालक ने संतुलन खो दिया और बस ट्रक के अंदर जा घुसी.

करनाल में हादसा

करनाल में हादसा: कोहरे का कहर करनाल में देखने को मिला. बीते रविवार को करनाल नेशनल हाईवे-44 पर मधुबन, कुटेल और बसताड़ा टोल के पास कोहरे की वजह से तीन जगह सड़क हादसे हुए. यहां धुंध के कहर में करीब 25 से 30 वाहन आपस में भिड़ गए. जिसमें एक ट्राला चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

बता दें कि दिसंबर आधा बीतने के बाद कोहरे के चलते जहां हादसों में बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं अब सूखी सर्दी के साथ तापमान में भी गिरावट आई है. सोमवार को इस सीजन में 3 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा जोकि औसत से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया. ऐसे में रात के समय कंपकंपी बढ़ने लगी है. वहीं दिन में धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत मिली. सुबह हल्की धुंध रहने की वजह से यातायात पर प्रभावित रहा.


यह भी पढ़ें-सिरसा में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबतें

Last Updated : Dec 20, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details