हरियाणा

haryana

हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी सरकार, मुख्यमंत्री और भूपेंद्र यादव ने पंचकूला में ESI भवन का किया शिलान्यास

By

Published : Feb 19, 2023, 10:53 PM IST

हरियाणा सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार काम कर रही है. रविवार को पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ESI भवन का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को पंचकूला सेक्टर-14 स्थित निदेशालय ईएसआई स्वास्थ्य संरक्षण विभाग हरियाणा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. ESI भवन के बनने से हरियाणा के साथ साथ उत्तर में भी बीमित लोगों को प्रशासनिक सुविधायें मिलेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने ईएसआई डिस्पेंसरी राई और बरही सोनीपत का भी शिलान्यास किया. आपको बता दें कि हरियाणा में ईएसआई बीमाकृत लोगों की संख्या 25 लाख है. इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा श्रम राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री अनूप धानक और राई के विधायक श्री मोहन लाल बडोली भी उपस्थित थे.

ESI के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: भवन के उद्घाटन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला में ESI के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय के शुरू होने से हरियाणा और पंजाब, हिमाचल समेत अन्य प्रदेशों के ईएसआई के बीमित लोगों की प्रशासनिक गतिविधियों को प्रॉपर तरीके से चलाया जाएगा. सीएम ने कहा कि हरियाणा में ESI के माध्यम से लोगं को अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करवाई जा रही है.

आपसी सहमति से लिये अहम निर्णय:हरियाणा में इस क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले ESI और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने डिफरेंट तरीके से काम किया था. लेकिन बीते साल आपसी सहमति से फैसला लिया गया कि ESI में बीमित लोग ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी अपना इलाज करवा सकते है. इसी तरह से हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ESI के बीमित लाभार्थी भी इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल रही है. आयुषमान योजना को चिरायु योजना के तहत और बेहतर किया गया है. जिससे गरीब परिवार को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.

भूपेंद्र यादव ने किया सीएम का धन्यवाद: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में ईएसआई की गतिविधियों को गति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पंचकूला के ईएसआई भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साल 2018 में रखी थी और आज साल 2023 में इस भवन ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में ही इतने सारे विकास के काम एक साथ किये जा रहे हैं.

ESI से लोगों को लाभ:भूपेंद्र यादव ने कहा कि ESI के प्रशासनिक भवन के निर्माण से उत्तर क्षेत्र में ईएसआईसी के पंजीकृत व्यक्तियों के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख और भी अच्छे तरीके से की जाएगी. भूपेंद्र यादव ने कहा कि ESI डिस्पेंसरी सोनीपत राई में स्थापित होने के बाद ओद्यौगिक क्षेत्र राई, नाथूपुर, वजीदपुर, सबोली, बहालगढ़ के 28 हजार 10 बीमाकृतों और उनके परिवारों समेत 1 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय, सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे- भूपेंद्र हुड्डा

अन्य जिलों में भी बनेगा ESI हॉस्पिटल: इसके अलावा रोहतक, अंबाला, सोनीपत और हिसार में भी ईएसआई अस्पताल स्थापित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि ESI एक ऐसी योजना है, जिसमें ज्यादा इलाज पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ESI की स्वास्थ्य योजना के तहत लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया. वहां ESI पंजीकृत लाभार्थियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें:मैं ना कभी मंदिर गया, ना जय श्रीराम का नारा लगाया- पूर्व बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details