हरियाणा

haryana

लोकसभा में बोलीं सुनीता दुग्गल, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की महिलाएं सुरक्षित हैं

By

Published : Feb 9, 2021, 7:10 PM IST

लोकसभा में सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने सरकार द्वारा महिलाओं को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं.

sunita duggal
sunita duggal

नई दिल्ली/चंडीगढ़:सिरसा से बीजेपी सांसद ने मंगलवार को लोकसभा में महिला सशक्तिकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए गए. स्कूल में बेटियों के लिए शौचालय बनवाए गए. उन्होंने कहा कि ये पहली बार था जब हमारे प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा की कि अब हमारी बेटियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है और इसलिए 10 करोड़ शौचालय देश में बेटियों के लिए बनाए गए.

सुनीता दुग्गल का लोकसभा में भाषण.

ये भी पढे़ं-राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर किसानों की तीखी प्रतिक्रिया

सांसद सुनीता दुग्गल ने गैस कनेक्शन को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के दुख को समझा और उनको चूल्हे पर काम ना करना पड़े इसके लिए 14 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन सरकार ने दिए. इसी तरह से 31 हजार करोड़ रुपये जनधन योजना के तहत हमारी महिलाओं के खातों में गया.

ये भी पढे़ं-सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा

सुनीता दुग्गल ने सेल्प हेल्प ग्रुप की भी बात की. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में जो अटल किसान मजदूर कैंटीन बनाई गई है उसमें 10 रुपये में खाना मिलता है और कैंटीन में काम करने वाली महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत कार्य कर रही हैं. सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं.

सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर बातचीत करते हुए महिला सांसद सुनीता दुग्गल ने तनवीर गाजी की इन पक्तियों को पढ़ा...

जो तुझ से लिपटी बेड़ियां

समझ न इनको वस्त्र तू

ये बेड़ियां पिघाल के

बना ले इनको शस्त्र तू

बना ले इनको शस्त्र तू

तू खुद की खोज में निकल

ABOUT THE AUTHOR

...view details