हरियाणा

haryana

हरियाणा में 83 हजार से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को दी गई छात्रवृत्ति: शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर

By

Published : Dec 27, 2022, 6:43 PM IST

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन सदन में हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान प्रदेश में अनुसूचित वर्ग के 83 हजार 834 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में दिक्कत के कारण प्रदेश में 11,218 छात्रों की छात्रवृत्ति अभी होल्ड पर है. पढ़ें पूरी खबर... (scheduled caste students in Haryana)

education minister on Scholarship in haryana
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर

हरियाणा में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के 83,834 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी गई है. इसके बावजूद जिन छात्रों को इस संबंध में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है उनकी भी संबधीत दस्तावेज पूरे करते हुए लाभ पहुंचाया जाएगा. (Haryana Assembly Winter Session)

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के संबंध में शिक्षा मंत्री कंवर पाल से सदन के सदस्य द्वारा सवाल किया गया था. जिसके लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के 83,834 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है. वहीं, शेष बचे 11,218 विद्यार्थियों के दस्तावेजों में आई दिक्कत के चलते होल्ड पर रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है उन्होंने ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल पर या तो गलत आधार नम्बर जमा किया है या उनका आधार नम्बर बैंक खातों से नहीं जोड़ा है. (scheduled caste students in Haryana)

इसके साथ ही ऐसे छात्रों को भी छात्रवृत्ति नहीं जारी हो सकी, जिन्होंने अपने आवेदन या दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं. उक्त अवधि के दौरान राजकीय महाविद्यालय, अटेली, महेन्द्रगढ़ 192 विद्यार्थियों के सत्यापित दावे पोर्टल पर प्राप्त हुए, जिनका अगले सात दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उक्त महाविद्यालय के 249 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हो पाया है. इनमें से 27 उम्मीदवारों द्वारा गलत जानकारी दी गई जिसके कारण कॉलेज द्वारा खारिज किया गया है. वहीं, 30 दावों को आवश्यक दस्तावेजों को जमा नहीं करवाने के कारण कॉलेज द्वारा सत्यापित नहीं किया है. (online scholarship portal)

ये भी पढ़ें:शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, धार्मिक स्थानों से बच्चों की पढ़ाई का बजेगा अलार्म

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भुगतान में देरी का कारण दावों के आवेदन और सत्यापन में प्रक्रियात्मक चूक के कारण हुई है, इसलिए इसमें किसी अधिकारी या कर्मचारी ने जानबूझकर देरी नहीं की हुई है. उन्होंने कहा कि पोर्टल को बंद करने की शिकायत की जांच करने के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सदन में आश्वासन दिया कि जिन विद्यार्थियों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी उन्हें छात्रवृत्ति का भुगतान तुरंत करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, हरियाणा में बनेगा रेशनलाइजेशन कमीशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details