हरियाणा

haryana

1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना

By

Published : Mar 13, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:02 PM IST

हरियाणा सरकार एक अप्रैल से रबी की फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू करेगी. खरीद प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक की. बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

dushyant chautala
dushyant chautala

चंडीगढ़:रबी की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए हरियाणा सरकार ने मंडी स्तर की सभी तैयारियां कर ली हैं. रबी फसलों की खरीद दो चरणों में शुरू होगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद हरियाणा सरकार एक अप्रैल से शुरू करेगी और जौं, चना और दालों की एमएसपी पर खरीद 10 अप्रैल से होगी.

डि्प्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि अगर किसी ट्रांसपोर्टर ने 48 घंटे में मंडी से फसल का उठान नहीं किया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें कि शनिवार को दुष्यंत चौटाला ने रबी की फसलों की खरीद को लेकर खरीद-प्रक्रिया से जुड़े उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस बैठक में खरीद प्रक्रिया को सुगम बनाने और किसानों-आढ़तियों को किसी प्रकार की समस्या ना आए, समय पर उठान बारे आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या किसी भी स्तर पर नहीं आनी चाहिए.

ये भी पढे़ं-पूर्व सीएम हुड्डा की बढ़ी मुश्किलें, ट्रैक्टर खिंचवाने के मामले में राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस

डिप्टी सीएम ने कहा कि 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों का गेहूं, सरसों, जौं, दाल-चने की फसल का एक-एक दाना हरियाणा सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों का जे-फार्म कटने के 48 घंटों के भीतर खातों में फसल की राशि पहुंच जानी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने बताया कि मंडियों में आई फसलों का उठान समय पर हो इसके लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. ट्रांसपोर्टरों को 48 घंटों के भीतर उठान करने के आदेश दिए गए हैं नहीं तो वो जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें. डिप्टी सीएम ने बताया कि अब तक करीब साढ़े सात लाख किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण करवाया है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details