हरियाणा

haryana

पेगासस मामले में बवाल: कुलदीप बिश्नोई ने पीएम मोदी को कहा लोकतंत्र का हत्यारा

By

Published : Jul 22, 2021, 2:30 PM IST

पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spyware Case) को लेकर हरियाणा कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है. गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के चर्चित नेता कुलदीप बिश्नोई ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

pegasus-case-haryana-congress-protest-in-chandigarh
कुलदीप बिश्नोई ने पीएम मोदी को कहा लोकतंत्र का हत्यारा

चंडीगढ़: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spyware Case) को लेकर हरियाणा कांग्रेस पिछले दो दिनों से लगातार सरकार पर निशाने साध रही है. गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन (Pegasus Case Haryana Congress Protest) किया. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री को मर्डरर ऑफ डेमोक्रेसी कहूं तो यह गलत नहीं होगा.

केंद्र सरकार के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है सरकार ने कोर्ट के जजों राजनेताओं आम आदमी यहां तक कि मीडिया की स्वतंत्रता को छीनने का काम किया है और लोकतंत्र की हत्या की है उन्होंने कहा कि सरकार के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिविल जज से करवाई जानी चाहिए. वहीं बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि जो काम भाजपा खुद करती है, जब उनका खुलासा होता है तो वह इसका आरोप कांग्रेस पर मढ़ देते हैं. जबकि कांग्रेस ने कभी भी किसी भी राजनेता, मीडियाकर्मी यहां तक कि किसी आम आदमी की जासूसी करने की कोशिश नहीं की. हम सभी को देश में निजता का अधिकार है. कांग्रेस ने हमेशा उसका सम्मान किया है, लेकिन भाजपा ने अपने निजी स्वार्थों के चलते इस अधिकार का हनन किया है और लोकतंत्र की हत्या की है.

कुलदीप बिश्नोई ने पीएम मोदी को कहा लोकतंत्र का हत्यारा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-पेगासस मामले में बवाल: चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व उप मुख्यमंत्री समेत कई नेता लिए गए हिरासत में

बता दें कि पेगासस जासूसी मामले के विरोध में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress state Chief Kumari Selja) ने पहले ही राजभवन घेराव की चेतावनी दी थी. कुमारी सैलजा ने इस बहुत बड़ी हैकिंग बताया है. सैलजा ने कहा कि इससे पता चलता है कि आपके फोन का इस्तेमाल कंपनी अपनी मर्जी से कर सकती है, सरकार ने अब तक यह नहीं बता सकी कि ये क्यों हुआ और कैसे किया गया. क्या सरकार की मर्जी से हुआ या सरकार को इसके बारे में मालूम ही नहीं था.

ये पढ़ें-पेगासस जासूसी पर हरियाणा में जंग! कुमारी सैलजा बोली- 2019 के चुनाव में इस तरह की गई जासूसी

सैलजा का कहना है कि इस मामले में सरकार ये तक नहीं बता सकी है कि ये जासूसी देश में किया गया या देश से बाहर किया गया. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में इस तरह की जासूसी की गई थी. सरकार बताए कि ये हैकिंग किस कानून के तहत की जा रही है.

ये पढे़ं-पेगासस जासूसी मामले पर बोले हरियाणा के सीएम- यूपीए सरकार में 9000 लोगों के फोन हो रहे थे टेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details