हरियाणा

haryana

हरियाणा में 9 जुलाई को होगा पंचायती राज संस्थाओं के लिए उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

By

Published : Jun 15, 2023, 1:33 PM IST

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने उपचुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा पंचायत समिति के 5 पद, 18 सरपंच पद और 1958 पंच पदों को लेकर उपचुनाव होगा. धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा की कई पंचायतों में उपचुनाव होने हैं. ये उपचुनाव 9 जुलाई को होंगे. इन उपचुनाव के लिए आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

ये भी पढ़ें- विरोधियों की बढ़ती सक्रियता के बीच BJP ने तैयार किया हरियाणा फतह करने का प्लान, पार्टी ने बनाई ये रणनीति

राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हरियाणा में 1958 पंच और 18 सरपंच पद के लिए उपचुनाव होगा. इसके अलावा 5 मेंबर समिति और दो जिला परिषद मेंबर के लिए उपचुनाव होंगे. इन उपचुनावों के लिए 21 से 26 जून तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. 27 जून को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. 28 जून को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके अलवा 28 जून को ही चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे. 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

9 जुलाई को ही मतदान के बाद शाम को नतीजे घोषित किए जाएंगे. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पंच के लिए डिपॉजिट फीस 250 रुपये है. वहीं सरपंच के लिए ये राशि 500 रुपये है. मेंबर पंचायत समिति के लिए 750 रुपये है. जिला परिषद के लिए एक हजार रुपये है. इसके अलावा पंच और सरपंच का दसवीं पास होना जरूरी होना चाहिए. इसमें एससी उम्मीदवारों का 8वीं पास होना जरूरी है. इसकी जानकारी हरियाणा डीजीपी को भी दे दी गई है ताकि चुनाव के दौरान शांति बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details