हरियाणा

haryana

कैप्टन अमरिंदर के बयान को ओपी धनखड़ ने बताया षड्यंत्र, बोले- कांग्रेस हरियाणा को बर्बाद करना चाहती है

By

Published : Sep 14, 2021, 8:09 PM IST

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) का किसान आंदोलन को हरियाणा जाने के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. कैप्टन के इस बयान को हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने तो एक षड्यंत्र करार दिया है. उनका कहना है कि वो हरियाणा को बर्बाद करने की चाल चल रहे हैं.

op-dhankhar-said-punjab-cm-captain-amarinder-singh
कैप्टन अमरिंदर के बयान को ओपी धनखड़ ने बताया षड्यंत्र

चंडीगढ़: सोमवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में किसान आंदोलनों (Captain On Farmers Protest In Punjab) से हो रहे नुकसान का हवाला देते हुए, हरियाणा और दिल्ली में धरना करने के लिए कह दिया. कैप्टन के इस बयान के बाद हरियाणा के नेताओं ने जमकर निंदा की. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ (Haryana BJP State President OP Dhankhar) भी कैप्टन अभिमन्यु के बयान पर जमकर बरसे. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने इस पूरे आंदोलन को ही एक षड्यंत्र करार दे दिया.

ओपी धनखड़ ने कहा कि कै. अमरेंद्र सिंह के मुंह से निकला बयान एक षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. जिसे हरियाणा के लोगों को समझना होगा. कांग्रेस हरियाणा की अर्थव्यवस्था को इस आंदोलन के जरिए बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा फल-फूल रहा है. युवाओं के लिए रोजगार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा की आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो हरियाणा का कोई भी व्यक्ति इसे सहन नहीं कर सकता.

ये पढ़ें-किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा और पंजाब में सियासत गरमाई, अमरिंदर सिंह पर किसानों को भड़काने का आरोप

धनखड़ ने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी चलती रहती है. राजनीतिक दल अक्सर एक दूसरे के बारे में कई तरह की बातें बोलते हैं. राजनीतिक विरोध भी चलता रहता है, विपक्षी पार्टियों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन अगर कोई हरियाणा की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो यह है स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर व्यक्ति को यह षड्यंत्र समझना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए.

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब के होशियारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि पंजाब में 113 स्थानों पर चल रहे उनके आंदोलन से राज्य का आर्थिक विकास बाधित हो रहा है और इसलिए वे दिल्ली की सीमाओं पर जाकर केंद्र पर दबाव बनाएं. उन्होंने कहा कि मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह आपका पंजाब है, आपके गांव हैं, आपके लोग हैं. आप दिल्ली (सीमा) पर जो करना चाहते हैं, वह करें, उनपर (केंद्र) दबाव बनाएं और उन्हें सहमत करें.

ये भी पढ़ें-राजनीतिक हो गया किसान आंदोलन, सरकार आज भी बातचीत के लिए तैयार-ओपी धनखड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details