हरियाणा

haryana

बच्चे की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग सख्त, हरियाणा सरकार को दिया नोटिस

By

Published : Mar 26, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 8:40 PM IST

हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस ()

हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने पानीपत में पांच साल के बच्चे की बस से फिसलकर हुई मौत के मामले में हरियाणा सरकार को जवाब तलब किया है.

चंडीगढ़: हरियाणा मानव अधिकार आयोग की बेंच ने पानीपत में 5 साल के बच्चे की बस में फिसलने की वजह से हुई मौत के मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 21 मई को होगी.

ये नोटिस हरियाणा मानव अधिकार आयोग की खंडपीठ न्यायमूर्ति एस के मित्तल, जस्टिस केसी पुरी और सदस्य दीप भाटिया ने दिया है. पानीपत में 5 साल के बच्चे की बस में फिसलने से होने वाली मृत्यु के मामले में सोमवार को हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है.

बता दें, पानीपत में एक स्कूल बस में 5 वर्ष के बच्चा फिसलकर फर्श से नीचे जा गिरा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. खबरों पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने पानीपत जिले के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और एसपी से रिपोर्ट तलब की है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मेले में स्कूल की बस से लोगों को मेले में ले जाया जा रहा था. जब यह हादसा घटित हुआ .रिपोर्ट के मुताबिक बस की फर्श की हालत बहुत खराब थी और फर्श में लगे हुए लकड़ी के तख्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थे जो टूट गए और फिर बच्चा सीधा नीचे जा गिरा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी.

Intro:मामला अजब-गजब, उपमंडल के गंाव समैण में लगभग 40 हजार किमत का जर्मन सैफर्ड कुत्ता हुआ गायब तो मालिक ने थाना सदर में दी कुत्ता गायब होने की थाने में दी शिकायत। शिकायत में चोरी की जताई गई आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी। Body:विदेशों व बडे शहरों में अकसर लोगों को अपने पालतु जानवरों के प्रति बेहद सवेदनशील देखा जाता है पर इसमें टोहाना के इलाके के लोग भी कम नही है जैसा कि देखा गया है कि अक्सर लोग अपने घरों से नकदी, सामान व मोटरसाईकिल सहित अन्य सामान चोरी की सूचना पुलिस को देते है लेकिन उपमंडल के गंाव समैण से एक कुत्ते के चोरी होने की सूचना आई है जो पूरा दिन थाने में चर्चा का विषय बना रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव समैण निवासी दर्शन ने बताया कि उनके घर में जर्मन शैफेड नस्ल का लाल व काले रंग का कुत्ता पाल रखा था जिसे परिजन बडे चाव से उसकी संभाल कर रहे थे। उसने बताया कि 18 मार्च को अचानक कुत्ता घर से चला गया। जिसके बाद उन्होंने आस-पास मे गली व गांव में उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नही लग पाया। कुत्ते का सुराग न लगने के कारण दर्शन सिंह ने मामले की सूचना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को लेकर जंाच अधिकारी एचसी राजकुमार को दर्खास्त दे दी है वे इस मामले की जांच कर रहे है। इस बारें में जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गांव समैण निवासी दर्शन ने पुलिस में शिकायत देकर उसके लाल व काले रंग के जर्मन शैफेड कुत्ते के चोरी होने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Conclusion:मामला जहां देखने-सुनने में रोचक है वही कुत्ते की किममत भी हजारों में है। मालिक ने चोरी की आंशका जताई है देखना अब ये होगा की यह कुत्ता गायब होने का घटनाक्रम क्या नया मोउ लेता है फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट
9729699115
email- babanaval@gmail.com
Last Updated :Mar 26, 2019, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details