हरियाणा

haryana

हरियाणा मौसम अपडेट: आज 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है पारा, जानें कब तक आएगा मानसून

By

Published : Jul 7, 2021, 6:31 AM IST

हरियाणा में इन दिनों गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज फिर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. जानिए आज आपके जिले में मौसम (Haryana Weather Update) कैसा रहेगा.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. आज हरियाणा में मौसम (Haryana Weather Update) का पूर्वानुमान भीषण गर्मी की चेतावनी दे रहा है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों में हीट वेव चलेगी और तेज धूप निकलेगी. तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

इन जिलों में है हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के 10 जिलों में हीट वेव (Heat Wave) की चेतवानी जारी की है. झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में हीट वेव चलेगी. इन जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर के समय घर से ना निकलें. बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें.

इन बातों का रखें ध्यान

आज हरियाणा में आसमान से आग बरसेगी. तेज धूप होगी और हीट वेव से पारा और ऊपर जाएगा. इसलिए आपको घर से बाहर निकलते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा. पहली बात तो ये कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो घर से बाहर ना जाएं. अगर किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं तो सिर पर कपड़ा रखें. अपने साथ पीने का साफ पानी अवश्य रखें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें. मौसमी फल जैसे खरबूज, तरबूज, आम, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: इंतजार खत्म, आने वाला है मानसून, जानें कब से बरसेंगे बदरा

हरियाणा में कब आएगा मानसून?

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग (Haryana Agricultural University) के वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ ने हरियाणा का मौसम बुलेटिन (Haryana Weather Update) जारी किया है. इस मौसम बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में धीरे-धीरे मानसून हवाओं के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है. 9 जुलाई से मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. मतलब ये कि हरियाणा 9 जुलाई से 12 जुलाई तक बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details