हरियाणा

haryana

Haryana Weather Update: आज रात हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, यहां ऑरेंज अलर्ट

By

Published : Jul 18, 2021, 7:35 PM IST

आज रात हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा के 12 जिलों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Haryana) जारी किया गया है.

Delhi NCR Mausam Update
आज रात हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़:अगले एक घंटे में दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा (Haryana Weather Update) के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में बादलों की गरजना के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती.

जिन क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान (Haryana Weather Forecast) है उनमें मानेसर, बल्लभगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महम, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहना और होडल शामिल हैं. बता दें कि मौसम विभाग (IMD) की ओर से हरियाणा के 12 जिलों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Haryana) जारी किया गया है. वहीं 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़िए:जानिए क्या होता है मौसम का रेड, औरेंज और येलो अलर्ट, कब होती है सतर्क रहने की जरूरत

मौसम विभाग ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Haryana) में मूसलाधार बारिश का अनुमान होता है. इस अलर्ट में चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी, 12 जिलों में ऑरेंज तो 10 जिलों में येलो अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

वहीं पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा और जींद में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट (Yellow Alert Haryana) जस्ट वॉच का सिग्नल होता है. इस अलर्ट का मतलब है कि खतरे के प्रति सावधान रहें. येलो अलर्ट लोगों को सिर्फ सचेत करने के लिए जारी किया जाता है, और ये अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details