हरियाणा

haryana

Haryana Weather Update: हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में ठंड ने दी दस्तक, बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 7:21 AM IST

Haryana Weather Update पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण हरियाणा में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज हरियाणा के कुछ हिस्सों के साथ दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. (Haryana Weather forecast Maximum temperature in Haryana minimum temperature in haryana)

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. आज से हरियाणा, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के बाद इन राज्यों में कोहरा बढ़ने लगेगा. साथ ही तापमान में भी गिरावट के साथ ठंड में बढ़ोतरी होने वाली है.

हरियाणा में बारिश की संभावना:मौसम विभाग अनुसार फिलहाल आने वाले सात दिनों के दौरान हरियाणा में तापमान में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि, आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल और धुंध छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है.

ये भी पढ़ें:Jhajjar Pollution News: झज्जर में लौटे जहरीली हवा वाले दिन, सांस लेना हुआ दुर्भर, AQI पहुंचा 293 पार

हरियाणा में अधिकतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार रविवार, 22 अक्टूबर को महेंद्रगढ़ के नारनौल में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. रविवार को नारनौल में अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. हिसार में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि, शनिवार, 21 अक्टूबर को हरियाणा के फरीदाबाद के बोपानी में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार रविवार, 22 अक्टूबर को पंचकूला और यमुनानगर के डामला में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार, 21 अक्टूबर को पंचकूला और यमुनानगर के डामला में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया था. हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 0.09 प्रतिशत औसतन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें:Karnal Pollution Level: सीएम सिटी करनाल में 2 साल में कम हुए पराली जलाने के मामले, घटा प्रदूषण स्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details