हरियाणा

haryana

जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बोले- सरकार पर रखें भरोसा

By

Published : Apr 25, 2023, 6:46 PM IST

भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. वहीं, धरने पर बैठे खिलाड़ियों को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. मूलचंद शर्मा ने क्या कहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Moolchand Sharma on wrestlers protest )

Moolchand Sharma on wrestlers protest
पहलवानों पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा.

चंडीगढ़: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के मामले को लेकर हरियाणा में भी सियासी घमसान मचा हुआ है. इस मामले को लेकर दो सरकार और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि इन बयानों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं.

दिल्ली में खिलाड़ियों की तरफ से किए जा रहे धरने पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि खिलाड़ी देश की आन बान और शान हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश में सबसे अधिक मेडल लाते हैं. खिलाड़ियों ने जो मांग रखी है, उसको लेकर वे सरकार पर भरोसा रखें उन्हें न्याय मिलेगा और इस मामले में दूध का दूध, पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि कमेटी बनाई है, रिपोर्ट जो है वो सामने होगी.

कांग्रेस की तरफ से साधे जा रहे निशाने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक है. विपक्ष की भूमिका निभानी भी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो झूठ बोलते हैं, इसलिए कोर्ट ने उनके ऊपर जुर्माना लगाया है.

वहीं, आईएएस रिश्वत कांड पर परिवहन मंत्री ने कहा कि, जो भी मामला है विजिलेंस इसकी जानकारी ले रही है. दूध का दूध पानी का पानी होगा. बता दें कि विजिलेंस की टीम ने पंचकूला से एक महिला दलाल को तीन लाख के साथ गिरफ्तार किया था, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के किसी अधिकारी से बिल पास करवाने के लिए रिश्वत ले रही थी.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि 150 AC बस हर जिले और हर डिपो को मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही 25 वॉल्वो बस और भी लेंगे. वहीं, हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने कि कहा कि 2019-20 में जो गाइडलाइन थी. उससे देश और प्रदेश में कोरोना कंट्रोल हुआ था, जो भी गाइडलाइन होंगी उसके लिए हम काम करेंगे. बसों में यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते ओवरलोड बसों पर परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट की तरफ से ओवर टाइम बढ़ाया है, प्रयास करेंगे कि ओवर लोड ना हो.

ये भी पढ़ें:जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान, हरियाणा के सीएम ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details